Columbus

Vikasnagar Accident News: शक्तिनहर में कूदे पिता-पुत्र, बेटे का शव मिलने के बाद पिता की तलाश जारी, जानिए आखिर क्या थी कूदने की वजह?

🎧 Listen in Audio
0:00

शक्तिनहर में गुरुवार देर रात एक साथ कूदे पिता और पुत्र में से बेटे की बॉडी ढकरानी कोर्ट पुल के पास से निकाल लिया गया। शक्तिनहर में कूदे पिता की तलाश अभी जारी हैं।

देहरादून: शक्तिनहर में गुरुवार (२० जून) देर रात कूदे पिता और पुत्र में से ढकरानी कोर्ट पुल के पास युवक का शव नहर से बाहर निकाल लिया गया है। शनिवार को एसडीआरएफ (राज्य प्रतिक्रिया सहायता दल) टीम ने जल पुलिस के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चला कर युवक की बॉडी को निकाल लिया और पिता की तलाश अभी जारी है। Subkuz.com ने बताया कि शिवकुमार उर्फ सन्नी की बॉडी इंटक ढालीपुर में फंसी हुई मिली। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक शिवकुमार को बचाने के चक्कर में उसका पिता 58 वर्षीय बालकराम भी नहर में कूद गया था और पानी के तेज बहाव के कारण दोनों पानी में लापता हो गए।

बॉडी को पंचनामे के लिए भेजा 

पुलिस ने बताया कि रेस्क्यू के दौरान शिवकुमार उर्फ सन्नी की बॉडी इंटक ढालीपुर में पानी के निचे झाड़ियों में फंसी हुई मिली। सुरक्षा टीम ने शव को बाहर निकाल कर पंचायत नामा करके पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। तथा मृतक युवक के पिता बालक राम की तलाश हेतु राज्य प्रतिक्रिया सहायता दल की टीम जुटी हुई हैं।

बताया गया हैं कि गुरुवार रात अपने घरवालों से नाराज होकर शिव कुमार (28 वर्ष) पुत्र बालक राम निवासी हरिपुर ढकरानी कोर्ट पुल के पास बैठा हुआ था. पुत्र ने जैसे ही पिता बालकराम को अपनी तरफ आते देखा तो उसने शक्तिनगर नहर में छलांग लगा दी। शिवकुमार को बचाने के चक्कर में दौड़ते हुए उसका पिता 54 वर्षीय बालकराम भी नहर में कूद गया। पानी के तेज बहाव दोनों लापता हो गए। विकासनगर सीओ भाष्कर लाल शाह, एसएसआई संजीत कुमार, एसडीआरएफ और जल पुलिस के सर्च आपरेशन में जुटी हुई हैं।

Leave a comment