बिहार: बड़े व्यवसायी के ठिकानों पर ED की छापेमारी, 10 घंटे चली जांच, करोडों की संपत्ति जब्त
बिहार के रक्सौल शहर के धनकुबेर के नाम से प्रसिद्ध रामशंकर प्रसाद के घर रविवार को अचानक सेवा कर खुफिया महानिदेशालय (डीजीजीआई), केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर, सीमा शुल्क बोर्ड और ईडी की छापेमारी की सूचना से हड़कंप मच गया. टीम ने छापेमारी के दौरान दुर्लभ मूर्तियां, करोड़ों रूपये नकदी, जेवर, कीमती भूमि के दस्तावेज और बैंक पासबुक सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।
Subkuz.com की जानकारी के अनुसार सीमा शुल्क बोर्ड, ईडी और अन्य टीम गोपनीय तरीके से बरात के पोस्टर लगे इनोवा गाड़ी BR 01PE 6397, BR 01 PD 1690, BR 01PB 5224 नंबर की लग्जरी वाहन से देर रात्रि करीब दो बजे पहुंची थी।
छापेमारी में कई कीमती सामान बरामद
ED और अन्य टीम की छापेमारी के बाद अधिकारीयों ने बताया कि व्यवसायी भूमि, कपड़ा और हुंडी का करोबार करता है. टीम द्वारा हाड़ी बाजार, नागा रोड, बस स्टैंड, भारतीय कस्टम कॉलोनी, पुराना एक्सचेंज रोड, मर्चापट्टी, बैंक रोड सहित कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। टीम व्यवसायी के आय के विभिन्न स्रोतों की जांच कर रही है. टीम को छापेमारी के दौरान कीमती मूर्ति, आभूषण और आवश्यक कागजात बरामद हुए।
मकान में पलंग के बॉक्स से मिली नोटों की गड्ड़ी
जानकारी के अनुसार मकान में बने तहखाना और पलंग में बने बॉक्स से नोटों की गड्डी, गहना, मकान और जमीन के दस्तावेज बरामद हुए है. अधिकारियों ने बताया की घर से नकद दस करोड़ से अधिक रूपये बरामद हुए है. नोटों की गिनती करने के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. अधिकारीयों ने बताया की व्यवसायी क पास नगर परिषद क्षेत्र के मेन रोड में थाना के सामने, राम जानकी मंदिर के समीप, बैंक रोड, आदर्श चौक पर दो मकान, लोहारपट्टी रोड सहित अनेक स्थानों पर मकान है. इसके अलावा कई जगह पर जमीन खरीद रख है. आयकर और ईडी की टीम के आने की सूचना के बाद रमाशंकर प्रसाद गुप्ता और उसका भाई चंदेश्वर प्रसाद मौके से फरार हो गए।
संपत्ति को अधिकारीयों की निगरानी में रखा गया
जानकारी के अनुसार रमाशंकर भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र में धंधेबाजों के बीच जमीन और कपड़ा के व्यापार को लेकर चर्चा में आया है. बताया की रमाशंकर के पास शहर के करीब एक दर्जन स्थानों पर मकान है. तथा 32 किला जमीन के अलावा कई बेनामी संपत्ति का का मालिक है. टीम ने छापेमारी के दौरान बरामद की गई संपत्ति को सुरक्षाकर्मियों की निगरानी में रखा हैं।
बताया की फरार रमाशंकर (गृहस्वामी) की तलाश अधिकारी कर रहे है. टीम द्वारा बरामद जेवर, रुपये, दस्तावेजों, अष्टधातु, सोने और चांदी की मूर्ति आदि की सूची पर मालिक के हस्ताक्षर करने के बाद सामानों को जब्त कर अधिकारी ले जायेंगे। अधिकारीयों ने छापेमारी को गोपनीय रखा है. बताया की इस टीम में बिहार और उत्तरप्रदेश के अधिकारी भी शामिल हैं।