Water Crisis News: उत्तराखंड में भारी जल संकट, नल सूखे-सभी बर्तन खाली; जनता ने कहां- 'कोई तो सुनो हमारी...'

Water Crisis News: उत्तराखंड में भारी जल संकट, नल सूखे-सभी बर्तन खाली; जनता ने कहां- 'कोई तो सुनो हमारी...'
Last Updated: 04 अप्रैल 2024

पानी के समस्या से परेशान लोगों ने बुधवार (३ मार्च) को सड़क पर खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन करते हुए सरकार और विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। नियमित जलापूर्ति न होने के कारण करीब 620 लोग प्रभावित हो रहे है। ये लोग पानी की खातिर इधर-उधर भटकने को मजबूर हो गए हैं।

हल्द्वानी: गर्मी का मौसम शुरू होने के साथ ही हल्द्वानी में पानी की समस्या ने विकराल रूप धारण कर लिया है। कुछ इलाकों में कम प्रेशर के साथ धीरे-धीरे पानी आ रहा है तो कहीं गली मोहल्ला के अंतिम छोर पर बने घरों तक मोटर चलाने पर भी पानी नहीं पहुंच रहा है। इसी प्रकार का जल संकट इंदिरानगर में आए गया है, जिससे परेशान होकर लोगों ने बुधवार को सड़क पर खाली बर्तन रखकर प्रदर्शन करते हुए सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही पेयजल की आपूर्ति करने के लिया जल विभाग के अधिकारियों से गुहार लगाई हैं।

लोगों ने प्रदर्शन के दौरान की जमकर नारेबाजी

पूर्व सभासद शकील अहमद खान सलमानी के नेतृत्व में एकत्र हुए आसपास के लोगों ने विभाग के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। सलमानी ने Subkuz.com बताया कि इंदिरानगर में 13 बीघा क्षेत्र और नई बस्ती में नलकूप के द्वारा पेयजल की नियमित सप्लाई होती है, लेकिन गर्मी शुरू होने के साथ ही पिछले पांच दिनों से इन इलाकों के आखरी क्षोर पर स्थित घरों तक पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही है। इस समस्या से करीब 620 लोगों की आबादी प्रभावित हैं।

शकील अहमद ने कहां कि रमजान का पाक महीना चल रहा है और लोग पुरे दिन भूखे रहने के बाद भी पानी के लिए इधर-उधर भटकने को मजबूर हैं। रोजेदारों को इस कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा हैं। ऐसे में पानी का इंतजाम करने के लिए दो से तीन किलोमीटर दूर जाकर बर्तन में पानी भरकर लाना पड़ रहा हैं। उन्होंने कहां  कि आने वाले दिनों में समस्या और ज्यादा बढ़ने वाली लेकिन जिम्मेदार अधिकारी न तो किसी की सुनते हो और न ही समस्या के बारे में कोई उपाय निकाल रहे हैं।

लोगों ने दी आंदोलन की चेतावनी

जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन करने वाले लोगों ने चेतावनी दी है कि अगर जल से जल्द पेयजल की समस्या का निपटारा करके उचित व्यवस्था नहीं की गई तो आंदोलन करते हुए जल विभाग के कार्यालय का घेराव किया जाएगा और नारेबाजी की जाएगी। बताया कि सड़क पर प्रदर्शन करने वालों लोगों में मेहरूनिशा, सगीरन कुमारी, मुक्तरी बेगम, समा बेगम, नजमा खत्री, यासमीन बानो, राखी, भगवती देवी, माया देवी, शाहिद खत्री आदि मौजूद रहे।

लोगों ने क्या कहां?

गर्मी के मौसम में हर साल गर्नी शुरू होने के साथ ही पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है। पिछले कुछ दिनों से पीने के पानी की समस्या शुरू हो गई है। रोजा रखने के दौरान भी भूखे प्यासे को अन्य क्षेत्रों से पानी लाना पड़ रहा हैं। - हबीबन

हमारे क्षेत्र में पिछले पांच दिनों से पानी का संकट विकराल हो गया है। हम आसपास के क्षेत्रों से पानी भरकर लेन को मजबूर हो गए हैं। अभी तो गर्मी शुरू ही हुई तब ऐसा हो रहा है तो सोचों मई और जून के महीने में क्या हालात होंगे। - मुख्तरी बेगम

रमजान का पाक महीना चल रहा है और वहीं क्षेत्र में पानी की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। लेकिन सूचना के बाद भी जल विभाग के कर्मचारी समस्या का स्थायी समाधान अभी तक नहीं निकल पाए हैं। - सगीरन बेगम

Leave a comment