West Bengal: लोकसभा चुनाव की तारीख के एलान के बाद भड़की हिंसा, दो मामले आए सामने, पार्टी पर लगा आरोप

West Bengal: लोकसभा चुनाव की तारीख के एलान के बाद भड़की हिंसा, दो मामले आए सामने, पार्टी पर लगा आरोप
Last Updated: 22 मार्च 2024

चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव 2024 की तारीख की घोषणा के बाद वेस्ट बंगाल में राजनितिक हिंसा भड़क उठी है। राज्य के दो अलग-अलग हिस्सों से मामले सामने आएं हैं। बीजेपी कार्यकर्त्ता की दुकान में तोड़फोड़ करने और TMC पार्टी के नेताओं के घर हमले के मामले बताए जा रहे हैं।

Kolkata Lok Sabha Election: आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही बंगाल में जगह-जगह हिंसा की घटनाएं देखने को मिल रही हैं। पश्चिम र्द्धमान में एक बीजेपी कार्यकर्ता की दुकान में तोड़फोड़ करने के साथ आग लगाने की घटना सामने आई है। वहीं दक्षिण दिनाजपुर में एक बीजेपी कार्यकर्ता के साथ बेरहमी से पिटाई की गई है। इसके अलावा, नदिया में एक TMC नेता के घर पर बम से हमला किया गया है।

राज्य से दो मामले सामने आए

यह घटना शनिवार देर रात की बताई जा रही हैं जिसमें बीजेपी महिला मोर्चा की एक नेता की दुकान में तोड़फोड़ कर आग लगा दी गई। मिली जानकारी के अनुसार, बीजेपी (BJP) नेता रीना ठाकुर ने बताया कि वह 6 महीने पहले ही बीजेपी में शामिल हुई है और तभी से उन्हें TMC कार्यकर्ताओं की ओर से धमकियां दी जा रही है। वहीं दक्षिण दिनाजपुर के गंगारामपुर में शनिवार को देर रात TMC कार्यकर्ताओं पर बीजेपी कार्यकर्ता जयदीप दास के साथ बेरहमी से मारपीट करने का आरोप लगा है। मिली जानकारी मुताबिक, दूसरे मामले में नदिया जिले के अंतर्गत कृष्णानगर में एक TMC नेता के घर पर शनिवार को देर रात बम से हमला किया गया।

चुनावो की घोषणा के बाद पश्चिम बंगाल में  सात चरणों में चुनाव होंगे इस एलान के तुरंत बाद बताया गया कि राज्य में अनेकों हिसांत्मक घटनाएं घटित हो रही है। कि किर्शनगर में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के अल्पसंख्यक सेल के एक स्थानीय नेता खोकोन खान पर भी हमला किया गया. कथित तौर पर कुछ उपद्रवियों ने उनके घर पर बम से हमला किया था।

सुरक्षा के लिए जवानों को तैनात किया जाएगा

2024 लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 19 अप्रैल को उत्तरी पश्चिम बंगाल के 3 लोकसभा क्षेत्रों में चुनाव के लिए लगभग 25,000 केंद्रीय बलों के जवानों को तैनात करने की घोषणा की गई। पहले चरण में अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूचबिहार लोकसभा सीटों पर मतदान किए जाएंगे। इसके दौरान चुनाव में केंद्रीय बलों की लगभग 250 कंपनियां तैनात होंगी। बताया गया कि CAPFs की एक कंपनी में लगभग 100 कर्मी सम्मिलित होते हैं, यानी इन 3 सीटों पर चुनाव के लिए लगभग 25 हजार कर्मियों को तैनात किया जाएगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने नेताओं से प्रचार के दौरान दिए जाने वाले बयानों पर संयम रखने का भी अनुरोध किया।

Leave a comment