खातीपुरा स्टेशन: जयपुर का पहला हाईटेक टर्मिनल रेलवे स्टेशन, हेरिटेज होटल से नहीं हैं कम, 193 करोड़ रूपये की लागत

खातीपुरा स्टेशन: जयपुर का पहला हाईटेक टर्मिनल रेलवे स्टेशन, हेरिटेज होटल से नहीं हैं कम, 193 करोड़ रूपये की लागत
Last Updated: 27 फरवरी 2024

खातीपुरा स्टेशन: जयपुर का पहला हाईटेक टर्मिनल रेलवे स्टेशन, हेरिटेज होटल से नहीं हैं कम, 193 करोड़ रूपये की लागत 

राजस्थान, जयपुर : राजस्थान की राजधानी जयपुर (Capital of Rajasthan, Jaipur) का पहला हाईटेक टर्मिनल (Hitech Terminal) स्टेशन बनकर तैयार हो गया है। इसको लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जयपुर जंक्शन (Jaipur Junction) का दबाव कम करने के लिए जगतपुरा के पास खातीपुरा में टर्मिनल स्टेशन (Terminal station) बनाया गया, जिसे हेरिटेज का डिजाइन दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने पिछले दिनों ही इस स्टेशन का शिलारोपण किया था इस रेलवे स्टेशन से दिल्ली और अजमेर के लिए ट्रेनें शुरू की जाएंगी।

जयपुर रेलवे स्टेशन का भार होगा कम

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर जंक्शन  (Jaipur Junction) से करीब 20 किमी. दूर स्थित खातीपुरा में टर्मिनल स्टेशन (Terminal station) शुरू होने के बाद जयपुर रेलवे जंक्शन का भार/दबाव 50 % तक काम हो जायेगा। इस रेलवे स्टेशन पर 6 प्लेटफॉर्म पर 8 ट्रैक बनाये गए हैं। इसमें ट्रेनों में पानी की पूर्ति के लिए सुविधा भी दी गई और स्टेशन के वन साइड से एंट्री (Entry) की जगह रखी गई। बताया गया कि यहं जयपुर का पहला टर्मिनल स्टेशन है जहां सीधे ट्रेनें बनकर रवाना होंगी

हवेलियों की तरह दीवारें डिजाइन

जयपुर के खातीपुरा स्टेशन को बनने में 3 साल लगे हैं। यात्रियों के लिए इसे हेरिटेज जैसा बनाया गया ताकि जयपुर की झलक नजर आये। बताया गया कि इस रेलवे स्टेशन की बाहरी दीवारों पर हवेलियों की तरह जालियां बनाई गई और दोनों तरफ गोविन्द देवजी हवामहल की पिक्चर लगाई गई हैं। 193 करोड़ रूपये से अधिक लागत के साथ इस रेलवे स्टेशन का निर्माण किया गया। सुरक्षा तैनाती के लिए स्टेशन के चारों ओर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए और आरपीएफ (RPF) के साथ जीआरपी (GRP) पुलिस चौकी भी बनाई जाएगी।

दिल्ली-अजमेर के लिए ट्रैनें शुरू

सूत्रों के मुताबिक,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने स्टेशन शिलान्यास के दौरान दिल्ली -अजमेर की ओर जाने वाली कई नई ट्रेनें चलाने की घोषणा की थी। जिसके तहत रेलवे विभाग जल्द ही दिल्ली और अजमेर के लिए ट्रैन सुविधा शुरू करेगा। साथ ही जयपुर-जोधपुर हाई कोर्ट के लिए डेली (Daily), हैदराबाद-जयपुर के लिए वीकली (Weekly), नागपुर-जयपुर वीकली ट्रेन चलेंगी।

 

 

Leave a comment