छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर, कई खतरनाक हथियार बरामद

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षा बलों का बड़ा ऑपरेशन, मुठभेड़ में नौ नक्सली ढेर, कई खतरनाक हथियार बरामद
Last Updated: 04 अप्रैल 2024

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर हुई मुठभेड़ में 9 नक्सली ढेर हो गए। इसके अलावा कई घायल हुए है। बीजापुर में सुरक्षा बलों का ऑपरेशन एनकाउंटर जारी है।

bijapur Naxalites Opreation: छत्तीसगढ़ के बीजापुर पुलिस प्रशासन को लोकसभा चुनाव, 2024 से पहले नक्सल विरोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। मंगलवार (2 अप्रैल) को हुए मुठभेड़ में पुलिस सुरक्षाबल के जवानों ने 9 नक्सलियों को मार गिराया और कई नक्सली घायल हो गए हैं। साथ ही जवानों ने नक्सलियों के पास से इंसास, LMG और AK-47 जैसे ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद किए हैं।

नक्सलियों के लिए चलाया अभियान

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया। जिसके तहत सुरक्षाबलों की टीम बीजापुर जिले में नक्सल प्रभावित क्षेत्र गंगालुर इलाके में जांच के लिए निकली थी। इसी दौरान सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई। जिसमें 9 नक्सली ढेर हो गए और कई नक्सलियों के घायल होने की सुचना मिली थी। 

नक्सल अभियान में सबसे बड़ी सफलता

subkuz.com को बस्तर इलाके के IG सुंदरराज से मिली जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के बस्तर लोकसभा सीट के लिए मतदान पहले चरण ,19 अप्रैल को होना है। इस (Lok Sabha Election 2024) चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए लोकसभा क्षेत्र के सभी नक्सल प्रभावित इलाकों में जवानों को तैनात किया गया है। उन्होंने subkuz.com की टीम को बताया कि भीषण गर्मी में भी लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसके दौरान जवानों को लगातार सफलता मिल रही है।

कई गैर क़ानूनी हथियार बरामद किये

IG ने आगे बताया कि इस ऑपरेशन के दौरान बीजापुर जिले के नक्सल प्रभावी इलाके से सप्ताह पहले जवानों ने 6 नक्सलियों का एनकाउंटर किया था और मंगलवार को जिले के गंगालूर इलाके के जंगलों में नक्सलियों से मुठभेड़ हुई, जिसमें जवानों ने अपनी बहादुरी के साथ 9 नक्सलियों को मार गिराया। मारे गए नक्सलियों के पास से सुरक्षा बल की टीम ने ऑटोमेटिक कई हथियार बरामद किए हैं। साथ ही नक्सलियों का दैनिक और विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है।

Leave a comment