पीएम मोदी ने 'भारत टेक्स 2024' का किया उद्धघाटन, बोले - अगले 25 साल में भारत 'विकसित राष्ट्र' बनेगा
New Delhi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज सोमवार (26 फरवरी) को नई दिल्ली में स्थित भारत मंडपम में आयोजित ‘भारत टेक्स 2024’ का उद्घाटन किया। यह देश में अब तक के आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में से एक है। बता दें कि यह वस्त्र क्षेत्र से जुड़े वैश्विक स्तर के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल और दर्शना जरदोष (Darshana Jardosh) भी शामिल हुए।
भारत टेक्स-2024 कार्यक्रम
‘भारत टेक्स 2024’ कार्यक्रम का आयोजन 26 से 29 फरवरी, 2024 तक किया जायेगा। इस कार्यक्रम में फैशन,फैब्रिक और फाइबर पर ध्यान दिया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह भारत टेक्स -2024 कार्यक्रम 22 लाख वर्ग फुट प्रदर्शनी क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें 100 देशों और 3 हजार से अधिक कारोबारी और खरीदार शामिल हो रहे हैं।
subkuz.com टीम को मिली जानकरी के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा - कि आज सोमवार को आयोजित 4 दिवसीय कार्यक्रम के तहत 46 समझौते ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये गए। भारत टेक्स 2024 में कपड़ा छात्रों, बुनकरों, कारीगरों और कपड़ा श्रमिकों के आलावा नीति निर्माताओं और वैश्विक CEO, 100 देशों के 3 हजार से अधिक खरीदारों, 3500 से ज्यादा प्रदर्शकों और 40 हजार से अधिक बिजनेस विजिटर्स भी हिस्सा लेने के लिए एक साथ आये। यह कार्यक्रम सदस्यों के लिए कपड़ा पारिस्थितिकी तंत्र से मिलने और अपने विचारों को साझा करने का एक मंच बन गया है।'
5F विजन पर आधारित भारत टेस्ट
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 'आज का कार्यक्रम हमारे लिए बहुत खास है क्योंकि यह भारत के दो सबसे बड़े प्रदर्शनी केंद्रों, भारत मंडप-यशोभूमि में एक साथ आयोजित किया जा रहा। आगे उन्होंने कहा की,'आज हम कपड़ा मूल्य शृंखला के सभी घटकों को 5F से जोड़ रहे हैं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि यह 5F का सिद्धांत फाइबर, फार्म, फैशन, फ़ैक्ट्री और विदेशी है। इसको ध्यान में रखते हुए हम किसानों, MSME और निर्यात को प्रोत्साहित कर रहे है। इससे उधोगो के आकर और पैमाने में भी वृद्धि होगी। साथ ही लोगो को सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा।
आज का ये आयोजन सिर्फ एक टेक्सटाइल एक्सपो ही नहीं है। बल्कि इस आयोजन के एक सूत्र से कई चीजें जुड़ी हुई हैं। भारत टेक्स का ये सूत्र भारत के गौरवशाली इतिहास को आज की प्रतिभा से जोड़ रहा है और ये टेक्नोलॉजी को संस्कृति के साथ एक धागे में जोड़ रहा हैं। साथ ही ये सूत्र स्टाइल, स्केल, सस्टेनेबिलिटी और स्किल को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है।’
प्रधानमंत्री मोदी ने जनता को दिलाया विश्वास
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, 'हम ऐसे समाज की रचना करना चाहते हैं, जहां सरकार की दखलअंदाजी कम से कम हो। लेकिन गरीब लोगों को जब भी जरूरत होगी है, तो उनकी मदद की जाएगी। इस मामले पर मैं 10 साल से लड़ाई लड़ रहा हूं और आने वाले 5 साल में मैं ये करके रहूंगा।"
भारत मंडपम के दूसरे चरण होगा शुरू
भारत नई दिल्ली के मंडपम में भारत टेक्स 2024 के उद्घाटन पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, 7 महीने पहले 26 जुलाई 2023 को पीएम मोदी द्वारा इस भारत मंडपम का उद्घाटन किया था। और केवल 7 महीनों में, यह जगह और यशोभूमि कम पड़ने लगी है। अब, हमें दोनों स्थानों पर चरण 2 को जल्द से जल्द शुरू करने की आवश्यकता है, जिसका उद्घाटन माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में कर सकते हैं।"