Columbus

अमेरिका में 13 साल की नाबालिग लड़की माँ बनी:पिछले साल घर के बाहर खेलते समय हुआ था रेप:गर्भपात पर फिरसे बहस

🎧 Listen in Audio
0:00

अमेरिका में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यूनाइटेड स्टेट अमेरिका में गर्भपात को लेकर फिर से बहस छिड़ गई है. इसका कारण एक बहुत बड़ी घटना है. यहाँ मिसीसीपी राज्य में 13 साल की नाबालिग लड़की माँ बन गई. पिछले साल यह लड़की घर के बाहर खेल रही थी, उस समय एक अनजान व्यक्ति आया और उस लड़की को उठाकर ले गया, और रेप जैसी घिनौनी हरकत को अंजाम दिया. 

अमेरिका में गर्भपात को लेकर हर राज्य में अलग कानून बनाये गए है. मिसिसिपी में एक अबॉर्शन की इजाजत जरूर है. लेकिन इसके लिए जो लीगल प्रोसीजर है, वो काफी हद तक पेचीदा हो सकता है. 

 

घटना पर एक नजर 

.13 साल की एश्ले अपने घर के सामने खेल रही थी,एक अनजान सख्स आता है, एश्ले को उठाकर ले जाता है, उसके साथ रेप करता है, बच्ची कुछ महीने बाद प्रेग्नेंट हो जाती है.

. मिसिसिपी में गर्भपात करना गैर कानूनी है. इसी कारण राज्य, बाइडेन सरकार की तरफ से एश्ले को किसी तरह की हेल्थकेयर फैसिलिटी नहीं मिलती है.  आखिर फिजिकल और मेंटली टॉर्चर होकर वो एक बच्चे को जन्म देती है. 

. एक रिपोर्ट के मुताबिक एश्ले अपनी मान के साथ अबॉर्शन क्लिनिक पर चक्कर लगाती है, लेकिन राज्य में अबॉर्शन बेन होने के कारण एक ही क्लिनिक बचा था, बसकिस्मती से वो भी बंद हो गया. एश्ले की माँ कहती है एक अबॉर्शन क्लिनिक था जहाँ पर 9 घंटे का सफर करके जाना पड़ता था, लेकिन क्या करे हम मजबूर थे, और हमारे पास कोई रास्ता नहीं बचा था.

Leave a comment