बेन स्टॉक्स की सन्यास से वापसी:नूज़ीलैंड दौरे पर टीम में शामिल:नया चेहरा गस एटकिंसन भी टीम में

बेन स्टॉक्स की सन्यास से वापसी:नूज़ीलैंड दौरे पर टीम में शामिल:नया चेहरा गस एटकिंसन भी टीम में
Last Updated: 17 अगस्त 2023

इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर और इंग्लैंड टीम को पहला वनडे कप जिताने वाले बेन स्टॉक्स सन्यास से वापसी कर ली है. वे इंग्लैंड टीम में नूज़ीलैंड दौरे के लिए चुने गए है. तेज गेंदबाज गस एटकिंसन इंग्लैंड टीम में नया चेहरा है. 18 जुलाई 2022 को बेन स्टॉक्स ने वनडे क्रिकेट से सन्यास का एलान किया था. 32 वर्षीय बेन स्टॉक्स इसी महीने रिटायरमेंट से वापसी करने वाले तीसरे खिलाडी है. उनके पहले तमीम इक़बाल और मोईन अली भी सन्यास से वापसी कर चुके है. तमीम इकबाल ने बांग्लादेश की राष्ट्रपति शेख हसीना के कहने पर सन्यास से वापसी की थी. 

बेन स्टॉक्स के ऊपर मिडिल आर्डर का जिम्मा 

बेन स्टॉक्स की क्रिकेट में वापसी इंग्लैंड के लिए इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वे भारत में होने जा रहे वनडे वर्ल्डकप में मिडिल आर्डर की जिम्मेदारी अच्छी तरह निभाते है, और कई बार ऐसे मौको पर उन्होंने अपने दम पर टीम को जीत दिलाई है. ऐसे में स्टॉक्स टीम के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते है. पिछले वर्ल्डकप के फाइनल में स्टॉक्स ने 84 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. हालाँकि घुटने की चोट के कारण स्टॉक्स का गेंदबाजी करना मुश्किल लग रहा है. वे वॉर्डलकप के बाद या आईपीएल के पहले घुटने का ऑपरेशन करवा सकते है. 

 

Leave a comment