NCP-SP: शरद पवार गुट ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति को दिया टिकट; फहाद अहमद ने आज ज्वाइन की पार्टी

NCP-SP: शरद पवार गुट ने जारी की 9 उम्मीदवारों की लिस्ट, अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति को दिया टिकट; फहाद अहमद ने आज ज्वाइन की पार्टी
Last Updated: 27 अक्टूबर 2024

एनसीपी (राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी) के शरद पवार गुट ने रविवार को 9 प्रत्याशियों की एक नई सूची जारी की है, जिसमें अभिनेत्री स्वरा भास्कर के पति, फ़हद अहमद का नाम भी शामिल है। यह नामांकन आने वाले चुनावों में पार्टी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा हैं।

मुंबई: महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों के बीच राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के शरद पवार गुट ने अपने प्रत्याशियों की तीसरी सूची जारी की है। इस सूची में 9 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया गया है। इससे पहले, शरद पवार गुट ने दो अन्य सूचियां जारी की थीं। अब तक तीन सूचियों के माध्यम से एनसीपी-शरद पवार गुट ने कुल 76 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इन नामों की घोषणा के साथ ही एनसीपी-शरद पवार गुट चुनावों में मजबूती से उतरने की तैयारी कर रहा हैं।

NCP-SP ने इन 9 उम्मीदवारों को दिया टिकट

* करंजा                - ज्ञायक पटणी

* हिंगणघाट          - अतुल वांदिले

* हिंगणा               - रमेश बंग

* अणुशक्तिनगर   - फहाद अहमद

* चिंचवड              - राहुल कलाटे

* भोसरी               - अजित गव्हाणे

* माझलगाव        - मोहन बाजीराव जगताप

* परली                - राजेसाहेब देशमुख

* मोहोल             - सिद्धी रमेश कदम

अभिनेत्री स्वारा भास्कर के पति ने ज्वाइन की NCP-SP

एनसीपी-शरद पवार गुट ने अभिनेता स्वरा भास्कर के पति फहाद अहमद को अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट से प्रत्याशी घोषित किया है। फहाद अहमद ने समाजवादी पार्टी छोड़कर आज ही एनसीपी की सदस्यता ली है। एनसीपी नेता जयंत पाटिल ने बताया कि फहाद अहमद एक सुशिक्षित और सक्रिय युवा नेता हैं जिन्होंने देशभर में कार्यकर्ता के रूप में काम किया है। पाटिल के अनुसार, फहाद के पार्टी में शामिल होने और टिकट मिलने का निर्णय समाजवादी पार्टी से बातचीत के बाद लिया गया है। अणुशक्ति नगर में उनका मुकाबला एनसीपी (अजित पवार) की उम्मीदवार सना मलिक से होगा।

Leave a comment