Mark Carney: टैरिफ वॉर पर भड़के कनाडा के PM मार्क कार्नी, बोले – "हमारा हक छीना जा रहा है"

🎧 Listen in Audio
0:00

कनाडा के नए प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा कि अमेरिका हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर कर रहा है और अनुचित टैरिफ लगाकर हमारे व्यापार व आजीविका को प्रभावित कर रहा है।

Mark Carney: मार्क कार्नी (Mark Carney) को कनाडा का नया प्रधानमंत्री चुन लिया गया है। लिबरल पार्टी के नेता कार्नी को चुनाव में 85.9 प्रतिशत वोट मिले। उन्हें ऐसे समय यह जिम्मेदारी मिली है जब अमेरिका और कनाडा के बीच व्यापारिक संबंधों में तनाव बढ़ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा के उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा कर दी है, जिससे दोनों देशों के रिश्ते और खराब हो गए हैं। हालांकि, ट्रंप ने टैरिफ लागू करने की डेडलाइन 4 अप्रैल तक बढ़ा दी है।

ट्रंप पर जमकर बरसे कार्नी

प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद मार्क कार्नी ने अपने पहले भाषण में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा,
"कोई है जो हमारी अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की कोशिश कर रहा है। डोनाल्ड ट्रंप ने हमारे उत्पादों, हमारे व्यापार और हमारे जीवन यापन के तरीके पर अनुचित टैरिफ लगाए हैं। वह कनाडा के परिवारों, श्रमिकों और व्यवसायों पर हमला कर रहे हैं और हम उन्हें सफल नहीं होने देंगे।"

कार्नी ने आगे कहा कि कनाडा तब तक अमेरिका पर जवाबी टैरिफ लगाएगा, जब तक उसे अमेरिका की ओर से सम्मान नहीं मिलता। उन्होंने दो टूक शब्दों में कहा कि कनाडा अपने आर्थिक हितों से कोई समझौता नहीं करेगा।

‘हमारी मदद से अमेरिका बना दुनिया का सबसे महान देश’

कार्नी ने कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य बनाने को लेकर ट्रंप के बयान पर भी तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा,
"हमने अमेरिका को दुनिया का सबसे महान देश बनाने में मदद की है और अब हमारे पड़ोसी हमें हड़पना चाहते हैं। ऐसा कभी नहीं हो सकता।"

उन्होंने आगे कहा,
"अमेरिकी हमारे संसाधन, पानी, जमीन और देश को हड़पना चाहते हैं। अगर वे इसमें सफल हो गए, तो वे हमारे जीवन जीने के तरीके को खत्म कर देंगे। अमेरिका एक 'मेल्टिंग पॉट' (पिघलने वाली मिश्रण संस्कृति) है, जबकि कनाडा एक 'मोज़ेक' (संस्कृतियों का संतुलित संगम) है। अमेरिका, कनाडा नहीं है और कनाडा कभी भी किसी भी रूप में अमेरिका का हिस्सा नहीं होगा।"

कौन हैं मार्क कार्नी?

मार्क कार्नी एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री और बैंकर हैं। उन्होंने अमेरिका के हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र की पढ़ाई की है। साल 2008 में उन्हें बैंक ऑफ कनाडा का गवर्नर नियुक्त किया गया था। इसके बाद 2012 में यूरोमनी मैगजीन ने उन्हें 'सेंट्रल बैंक गवर्नर ऑफ द ईयर' घोषित किया था।

मार्क कार्नी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कई बड़ी जिम्मेदारियां निभाई हैं। उन्होंने इंग्लैंड के बैंक के गवर्नर के रूप में भी काम किया है। राजनीति में आने के बाद, वह लिबरल पार्टी में शामिल हुए और अब कनाडा के प्रधानमंत्री के रूप में देश की कमान संभाल रहे हैं।

Leave a comment