रूसी शहर निजनी टैगिल में एक आवासीय पांच मंजिला बिल्डिंग आंशिक रूप से ढह गई हैं। खबर मिली हैं कि यह हादसा गैस लीक की वजह से हुए ब्लास्ट से हुआ हैं। हादसे में अब तक मृतकों की संख्या बढ़कर 10 तक पहुंच गई है और पांच लोगों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।
Russia Building Collapse: रूस के निजनी टैगिल शहर से एक दिल दहला देनी वाली खबर सामने आयी है। रिपोर्ट के मुताबिक पांच मंजिला एक रिहायशी बिल्डिंग ( 5-story residential building) गैस सिलेंडर के फटने से ढह गई। इस हादसे में करीब 9 लोगो के मरने की पुष्टि हुई थी, परन्तु अभी के ताजा अपडेट के मुताबिक,यह संख्या बढ़कर 10 हो गई हैं। जिनमें कुछ बच्चे भी शामिल हैं। लापरवाही की इस त्रासदी से पूरा शहर सहम गया है। इस वजह से 3 अगस्त को शोक दिवस घोषित किया गया है।
धमाकेदार विस्फोट से धसी बिल्डिंग
खबरों के मुताबिक यह घटना रूस (Building collapses in Russia) के वरडलोव्स्क ओब्लास्ट प्रांत के निजनी टैगिल शहर में 1 अगस्त को घटित हुई है। बताया गया हैं कि इस बिल्डिंग में गैस लीक होने से ब्लास्ट इतना जोरदार हुआ कि, इस बिल्डिंग के 2 एंट्री गेट धमाके में ध्वस्त हो गए। ब्लास्ट होने का कारण रूस के आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने गैस और हवा का मिश्रण बताया है और कहा की ये बिल्डिंग गैस से ही चलती थी।
Ministry of Emergency Situations ने दी जानकारी
मिली जानकारी के अनुसार आपातकालीन स्थिति मंत्रालय ने शुक्रवार को मीडिया के समक्ष यह बताया है कि सुरक्षाकर्मियों ने मलबे में फंसे 10 शव को बाहर निकाला और 15 लोगों को सुरक्षित बचा लिया। सूत्रों के आधार पर बताया जा रहा है कि इनमें से 5 लोगों की हालत अभी भी गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवा गया हैं। स्थानीय अधिकारियों ने इस प्रतिशोध के पीड़ितों के लिए 3 अगस्त को शोक दिवस का एलान किया गया। इसी के दौरान मंत्रालय ने दावा किया हैं कि लोगों की सुरक्षा के लिए सर्च और बचाव का काम जारी रहेगा।
3 अगस्त को मनाया जाएगा शोक दिवस
रिपोर्ट के अनुसार खबर मिली है कि गैस ब्लास्ट में पीड़ितों के लिए स्थानीय अधिकारियों ने 3 अगस्त को शोक दिवस घोषित किया है। मंत्रालय के अनुसार, छानबीन और बचाव का कार्य जारी है। बता दे कि, यह घटना गुरुवार यानि 1 अगस्त को रूस के वर्डलोव्स्का ओब्लास्ट में स्थित निजनी टैगिल शहर में एक पांच मंजिला बिल्डिंग में हुई। जांच में ईमारत धसने का कारण गैस-वायु का मिश्रण बताया हैं।