IND vs SL 2nd ODI: भारत के प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव, 2 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी, ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी बना हुआ है संशय

IND vs SL 2nd ODI: भारत के प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव,  2 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी, ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी बना हुआ है संशय
Last Updated: 03 अगस्त 2024

IND vs SL 2nd ODI: भारत के प्लेइंग 11 में होगा बड़ा बदलाव, 2 प्लेयर्स की हो सकती है छुट्टी, ओपनिंग जोड़ी को लेकर भी बना हुआ है संशय 

भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज के बाद 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्‍त (रविवार) को कोलंबो में भारतीय समयानुसार खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीम दूसरा मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दूसरे वनडे में भारतीय टीम प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव कर सकती हैं।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (4 अगस्‍त) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 2:30 शुरू होगा। सीरीज का पहला मैच ड्रॉ होने के बाद दोनों टीम दूसरा मुकाबला जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। दोनों ही कप्‍तानों की कोशिश जीत के साथ बढ़त बनाने पर टिकी होगी। बता दें दूसरे वनडे में भारतीय टीम की प्‍लेइंग 11 में कुछ बदलाव हो सकते हैं।

ओपनर के तौर पर उतर सकते हैं ऋषभ पंत

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में रोहित शर्मा के साथ शुभमन गिल ने पारी की शुरुआत की थी। लेकिन गिल मौके का फायदा नहीं उठा सके. उन्‍होंने 35 गेंदों का सामना करते हुए मात्र 16 रन बनाए। ऐसे में अगले मैच में उनकी छुट्टी हो सकती है। उनके स्थान पर ओपनर के रूप में ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। बता दें पंत के आने से ओपनिंग जोड़ी में लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन भी बन जाएगा। पंत इन दिनों शानदार फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्‍होंने इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में तूफानी बल्‍लेबाजी का प्रदर्शन किया था।

शिवम दुबे पर लटकी तलवार

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भातीय टीम से शिवम दुबे को भी बाहर बैठना पड़ सकता है। क्योकि पिछले मैच में उन्‍होंने 24 गेंदों पर 25 रन बनाए, लेकिन वह मैच फिनिश करने में नाकाम साबित हुए. उनमे दबाव झेलने की क्षमता नहीं हैं। इसलिए उनके स्थान पर बाहर बैठे रियान पराग को अगले मैच में खेलने का मौका दिया जा सकता है। बता दें रियान बल्‍लेबाजी के साथ गेंदबाजी करने में भी माहिर हैं। टी20 सीरीज में उन्‍होंने गेंद से श्रीलंका के बल्लेबाजों को काफी परेशान किया था।

भारत-श्रीलंका संभावित प्‍लेइंग 11

भारत की टीम:- रोहित शर्मा (कप्‍तान), ऋषभ पंत, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रियान पराग, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका की टीम:- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरित असलांका (कप्‍तान), जेनिथ लियानगे, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो और मोहम्मद शिराज।

 

Leave a comment