Columbus

Trade-War: ट्रंप का बड़ा कदम! चीन से वसूलेगा 245% टैक्स, व्यापार युद्ध में नया मोड़

🎧 Listen in Audio
0:00

अमेरिका ने पहले 34% से 84% और फिर 125% टैरिफ बढ़ाया था। चीन से जवाब मिलने पर अमेरिका ने अब 245% टैरिफ लगा दिया है। चीन ने कहा कि वह व्यापार युद्ध से नहीं डरता।

Trade-War: अमेरिका और चीन के बीच व्यापार युद्ध (Trade War) अब और भी तेज हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर 245% का भारी टैरिफ (Tariff) लगाने का फैसला किया है। यह टैरिफ चीन पर पहले लगाए गए टैरिफ से कहीं ज्यादा है, जिसे देखते हुए दोनों देशों के बीच तनाव (Tension) और बढ़ गया है।

कैसे शुरू हुआ टैरिफ बढ़ाने का सिलसिला?

2 अप्रैल को ट्रंप ने 34% टैरिफ की घोषणा की थी, जिसके बाद चीन ने भी समान दर पर टैरिफ लगा दिया था। इसके बाद अमेरिका ने टैरिफ बढ़ाकर 84% और फिर 125% कर दिया था। अब, जब चीन ने जवाबी कदम उठाया तो अमेरिका ने चीन पर 245% टैरिफ लगा दिया है। इस तरह से यह व्यापार युद्ध (Trade War) और तीव्र हो गया है।

चीन की प्रतिक्रिया: व्यापार युद्ध से नहीं डरते हम

245% टैरिफ लगाने के बाद चीन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिन जियान ने कहा कि "चीन व्यापार युद्ध (Trade War) से डरता नहीं है" और इसे जारी रखने के लिए तैयार है। इससे यह साफ हो गया कि चीन इस संघर्ष को लम्बे समय तक चलाने के लिए पूरी तरह से तैयार है और वह अमेरिकी दबाव के आगे झुकने वाला नहीं है।

ट्रंप का बयान: "बातचीत के लिए चीन पर निर्भर है"

ट्रंप ने इस टैरिफ जंग को बढ़ाने के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि अब यह चीन पर निर्भर करेगा कि वह समझौते के लिए बातचीत (Negotiation) के टेबल पर आता है या नहीं। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा, "गेंद अब चीन के पाले में है।" ट्रंप का कहना है कि अगर चीन समझौते पर सहमति नहीं देता है तो अमेरिका अपनी पॉलिसी जारी रखेगा।

अमेरिका ने और देशों पर लगाए थे आरोप

अमेरिकी राष्ट्रपति ने चीन के अलावा भारत, ब्राजील और दुनिया के कई देशों पर आरोप लगाया था कि वे अमेरिकी उत्पादों (Products) पर अधिक टैरिफ लगाते हैं। ट्रंप ने कहा कि उनका उद्देश्य इन देशों से आयात पर कम टैरिफ (Lower Tariffs) लागू करना था, ताकि अमेरिकी मैन्युफैक्चरिंग (Manufacturing) सेक्टर को बढ़ावा मिले और देश में रोजगार (Employment) के अवसर पैदा हों।

Leave a comment