विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सभा का आयोजन फिनलैंड में !

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सभा का आयोजन फिनलैंड में !
Last Updated: 14 जनवरी 2024

विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर सभा का आयोजन फिनलैंड में ! 

फिनलैंड में भारतीयों की आबादी साल दर साल बढ़ रही है, बाकि के देशों की तरह ही यहाँ भी भारतीय समाज अपनी मजबूत इच्छाशक्ति और कठोर परिश्रम के दम पर फल फूल रहा है। आज हम बात कर रहें हैं हिंदी की, हिंदी भारत में बोली जाये या उसके लिए सेमीनार या कुछ और आयोजन हो तो कोई हैरानी की बात नहीं होगी, पर आज विश्व हिंदी दिवस का आयोजन भारत से इतनी दूर फिनलैंड में किया जा रहा है। है न सभी भारतीयों के लिए गर्व की बात।  चलिए जानते हैं ये आयोजन कहाँ, कब होनेवाला है और इस आयोजन में क्या क्या होनेवाला है। 

विश्व हिंदी दिवस का आयोजन एस्पो में ( Espoo ) एस्पो इंटरनेशनल स्कुल के में किया जा रहा है, इस आयोजन में 100 से अधिक लोग भाग ले रहे हैं, और कई तरह के प्रोग्राम रखे गए हैं। 

जगह और समय 

सभा का आयोजन एस्पो इंटरनेशनल स्कुल में किया जा रहा है , पता है  Lillhemtintie 1, 02250 Espoo 

सभा का शुभारम्भ 2 बजे होगा और शाम 5 बजे तक चलेगा 

भारत के राजदूत करेंगे शिरकत 

फिनलैंड में भारत के राजदूत श्री रविश कुमार जी और उनकी पत्नी श्रीमती रंजना रविश भी इस आयोजन में शामिल होंगे, और सभा को संबोधित करेंगे। 

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का संदेश

सभा में भारत के प्रधानमन्त्री श्री नरेंद्र मोदी जी का एक विशेष संदेश भी पढ़ा जायेगा। 

और क्या क्या होगा 

प्रोग्राम की शुरुआत बच्चों के कविता पाठ से सुरु होगा 

निबंध प्रतियोगिता 

हिंदी न्यूज़ पोर्टल subkuz.com का उदघाटन 

प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ( Quiz competition )

 

हमें ये बताते हुए काफी खुशी हो रही है की हिंदी दिवस के अवसर पर आयोजित इस सभा में subkuz.com का उदघाटन  भारत के फिनलैंड में राजदूत श्री रविश कुमार जी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। 

 

Leave a comment