टीम इंडिया क्रिकेट: कप्तान और विकेटकीपर के बिना, टीम इंडिया कैसे जीतेगी T20 वर्ल्ड कप

टीम इंडिया क्रिकेट: कप्तान और विकेटकीपर के बिना, टीम इंडिया कैसे जीतेगी T20 वर्ल्ड कप
subkuz.com
Last Updated: 15 जनवरी 2024

टीम इंडिया क्रिकेट: कप्तान और विकेटकीपर के बिना, टीम इंडिया कैसे जीतेगी T20 वर्ल्ड कप 

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आगाज जून महीने में होगा। इस टी20 वर्ल्ड की मेजबानी USA और वेस्टइंडीज दोनों देश मिलकर करेंगे। वर्ल्ड कप में पांच महीने से भी कम समय बचा है. लेकिन टीम इण्डिया के लिए कप्तान और विकटकीपर तय करना मुश्किल हो रहा है. भारतीय टीम का कप्तान कौन होगा और कौन संभालेगा विकेटकीपर की कमान? राहुल द्रविड़ के लिए यह सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है.

कौन होगा टीम इण्डिया का कप्तान?

जून महीने में शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड में टीम इण्डिया की कमान कौन संभालेगा। यह सबसे बड़ी समस्या है. रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ लम्बे समय के बाद टी20 मैच खेल रहे है. राहुल द्रविड़ ने कहां कि अफगानिस्तान के साथ होने वाली तीन टी20 मैचों की सीरीज वर्ल्ड टीम के लिए चयन का आधार नहीं है. उन्होंने साफ बोला की आईपीएल 2024 में प्रदर्शन के आधार पर ही टीम का चयन किया जायगा।

टीम इंडिया की कप्तानी के दावेदार हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा है. सूर्यकुमार और हार्दिक इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे है और उनकी वापसी की कोई तारीख निश्चित नहीं है. ऐसे में रोहित की दावेदारी मजबूत दिख रही है.राहुल द्रविड़ ने बताया की जिस भी खिलाडी का आईपीएल प्रदर्शन खराब होगा,उसे वर्ल्डकप से बाहर रहना पड़ेगा।

विकेटकीपर चयन के लिए होगी कश्मकश

टी20 वर्ल्ड कप के लिए विकेटकीपर का चयन करना सलेक्टर के लिए सबसे बड़ी समस्या है. विकेटकीपर की रेश में ईशान किशन, जितेश शर्मा, संजू सैमसन और केएल राहुल शामिल है. अफगानिस्तान के साथ टी20 सीरीज में जितेश शर्मा के साथ संजू सैमसन को मौका मिला है जितेश का 8 टी20 मैच 16.60 की औसत से 100 रन ही बना पाए है.संजू सैमसन ने 24 टी20 मैच में 374 राण बनाये है. इन दोना का प्रदर्शन खास नहीं है.

बताया कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के साथ होने वाली आगामी टी20 सीरीज में विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा के साथ ईशान किशन को टीम में जगह दी गई है. ईशान ने 25.60 की औसत से 32 मैच में 796 रन बनाए है. चयनकर्ताओं के पास केएल राहुल का विकल्प भी है. राहुल के पास अच्छा मौका है, आईपीएल में  शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं को अपनी और आकर्षित करने का, वैसे राहुल अच्छी फॉर्म में है. हालांकि राहुल ने अपना आखरी इंटरनेशनल टी20 मुकाबला 2022 में खेला था.    

भारत के लिए ओपनर, गेंदबाजी और मिडिल ऑर्डर को लेकर भी असमंजस की स्थति बनी हुई है, क्योकि ओपनिंग स्लॉट में रोहित शर्मा के साथ ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाडी रेस में बने हुए है. मिडिल ऑर्डर में रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, शिवम दुबे और श्रेयस अय्यर जैसे युवा खिलाडी अपनी दावेदारी साबित कर रहे है. गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल जैसे दिग्गजों को इग्नोर नहीं किया जा सकता है.साफ कह सकते है कि भारतीय टीम में कॉम्बिनेशन नहीं बैठ रहा है.

Leave a comment