देश के लिए मेडल जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन अपना दूसरा पद पक्का करने से पेरिस ओलंपिक में हार गई। वहीं, चीन की ली कियान ने 75 किलो भारवर्ग क्वार्टर फाइनल में लवलीना को हराकर उसका मेडल जीतने का सपना तोड़ा। लगातार तीनों राउंड में लवलीना पर चीन की ली कियान ने जीत हासिल की और जज ने 4-1 से उनको क्वार्टर फाइनल का विजेता घोषित कर दिया।
New Delhi: पेरिस ओलंपिक 2024 से भारत के लिए एक और दिल तोड़ने वाली खबर सामने आई है, देश के लिए मेडल जीतने वाली लवलीना बोरगोहेन पेरिस ओलंपिक में अपना दूसरा ओलंपिक पद पक्का करने से हार गई। 75 किलो भारवर्ग क्वार्टर फाइनल में चीन की ली कियान ने उनको हराकर भारत का मेडल जीतने का सपना तोड़ा। इसी बीच लवलीना को इस कठिन मैच में 1-4 से मुकाबला में मिली हार का सामना करना पड़ा।
2024 पेरिस ओलंपिक से बाहर हुई लवलीना
जारी अपडेट के अनुसार लवलीना पर चीनी खिलाड़ी ने पहले राउंड के मुकाबले में 3-2 से बढ़त बनाई। दूसरे राउंड के मुकाबले में भी चीनी खिलाड़ी मुक्केबाज में हावी नजर आई है। जज ने इस राउंड में फैसला चीनी खिलाड़ी के हक में 3-2 से दिया। वहीं, 4-1 से लवलीना को हराने के बाद भारत के मेडल जीतने की उम्मीद तीसरे राउंड के बाद खत्म हो गई। तीनों राउंड के बाद चीन की ली कियान के हक में फैसला सुनाया गया।
टोक्यो ओलंपिक में जीता था मेडल
सूत्रों के अनुसार बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में 69 किलो वर्ग में भारतीय मुक्केबाज लवलीना ने कांस्य पदक अपने नाम किया था। इस दौरान 75 किलो वर्ग कियान ने टोक्यो ओलंपिक में सिलवर मेडल जीता था, लेकिन 2016 में भी रियो ओलंपिक कांस्य पदक जीतने में कामयाब हुई थी।
मुक्केबाजी में चुनौती से हारी लवलीना
बता दें कि भारत की मुक्केबाजी में चुनौती लवलीना की हार के साथ ही समाप्त हो गई। शनिवार रात निशांत देव के पुरुषों के 71 किग्रा क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गए थे। वहीं, पेरिस ओलंपिक में भारत ने 6 मुक्केबाजों को उतारा था। जिनमें से चार महिलाएं और दो पुरुष मुक्केबाजी में शामिल हुए हैं।