किसान आंदोलन: शंभू में 5 वें दिन भी रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना, 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित

किसान आंदोलन: शंभू में 5 वें दिन भी रेलवे स्टेशन पर किसानों का धरना, 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित
Last Updated: 22 अप्रैल 2024

पंजाब-हरियाणा की सीमा पर स्थित शंभू बॉर्डर से लगे शंभू रेलवे स्टेशन पर संयुक्त किसान मोर्चा रेलवे ट्रैक पर धरना 5वें दिन जारी रहा। जिसके कारण करीब 100 से अधिक ट्रेनें प्रभावित रही।

Punjab News: पंजाब में शंभू रेलवे स्टेशन के पास रेल ट्रैक पर किसानों का धरना 5वें दिन भी जारी रहा। रेल विभाग से जारी अपडेट के अनुसार रविवार (21 अप्रैल) को फिरोजपुर रेल मंडल की 112 ट्रेनें प्रभावित हुईं और 44 ट्रेनों को रद्द करना पड़ा है। उस रूट की अन्य 62 ट्रेनों का रूट बदलकर अंबाला-चंडीगढ़-साहनेवाल कुछ ट्रेनों को जाखल-गिल-लुधियाना के रास्ते चलाना पड़ा।

पुलिस प्रशासन ने अलर्ट मोड दिया

मिली जानकारी के अनुसार, हरियाणा पुलिस प्रशासन 22 अप्रैल, सोमवार को जींद के खटकड़ टोल पर किसानों की महापंचायत को लेकर अलर्ट मोड पर है। पंजाब के शंभू रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक पर डटे किसान नेताओं ने कहा कि सोमवार को होने वाली महापंचायत में बड़े फैसले लिए जाने की संभावना है। बताया जा रहा है कि आंदोलनकारी किसान नेता लोकसभा चुनाव से पहले हरियाणा को आंदोलन का केंद्र बनाने की रणनीति पर काम कर रहे हैं। इसी दौरान जींद का खटकड़ टोल पे महापंचायत का फैसला लिया।

किसान नेता सरवन सिंह ने कहा

किसान नेताओं के धरने के दौरान रविवार को किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि सरकार किसी भी गलतफहमी में रहे। फसल कटाई के समय जब किसान अपने-अपने खेतों में काम कर रहें है, वहीं पर महिलाओं द्वारा मोर्चा संभालना इस बात का प्रतीत है की संघर्ष जितना मर्जी लंबे समय तक चले, किसान भाई पीछे हटने वाले नहीं हैं।

ट्रेनों का शार्ट टर्निमेट

बताया जा रहा है कि तीन ट्रेनों का शार्ट तरनिमेट किया जा रहा है। इसके बारे में सीनियर DCM अधिकारी ने बताया कि  ट्रेनें रद्द होने के कारण फिरोजपुर मंडल में रेलवे की ओर से शनिवार (21 अप्रैल) तक 3821 यात्रियों को टिकट के 20.12 लाख रुपये रिफंड किए जा चुके हैं। दूसरी तरफ किसान-मजूदर संघर्ष कमेटी के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि हरियाणा पुलिस की ओर गिरफ्तार किए गए, किसान भाई को रिहा नहीं किया जाएगा तब तक यह धरना जारी रहेगा।

Leave a comment