Maharashtra: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'किसान सूखे से लड़ रहे हैं और कृषि मंत्री घूम रहे विदेश'

Maharashtra: कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'किसान सूखे से लड़ रहे हैं और कृषि मंत्री घूम रहे विदेश'
Last Updated: 30 मई 2024

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने कृषि मंत्री धनंजय मुंडे पर हमला बोलते हुए कहा कि राज्य में किसान सूखे की मार से मर रहे हैं और दूसरी तरफ कृषि मंत्री (धनंजय मुंडे) विदेश यात्रा कर रहे हैं। इसके अलावा सरकार इन किसानों के लिए कोई प्रयास नहीं कर रही है।

Election 2024: लोकसभा चुनावों के दौरान राजनीतिक दलों के नेताओं में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इसी दौरान महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब हमारे किसान सूखे से परेशान हो रहे हैं, तब कृषि मंत्री विदेश यात्रा पर चले गए। बताया गया कि नेता वडेट्टीवार सूखे की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे।

तीन महीने में 267 किसानों ने की आत्महत्या

कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार ने सूखे की स्थिति की समीक्षा करने के लिए जालना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद subkuz.com टीम अन्य मीडिया से बात की। जिसमें उन्होंने दावा किया कि पिछले तीन महीनों में मराठवाड़ा जिले में सूखे फसलीकरण की समस्या को लेकर 267 किसानों ने आत्महत्या की। इसके अलावा किसानों के ऋण माफ़ करने की भी मांग रखी।

'मुर्ख बना रही है सरकार'- वडेट्टीवार

कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए आगे कहा, "सूखे की इतनी गंभीर स्थिति बनी हुई है और सरकार लोगों, किसानों को यह बोलकर मूर्ख बना रही है कि (लोकसभा चुनाव के दौरान) आचार संहिता लागू है। दूसरी तरफ उन्होंने चुनाव आयोग से परमिशन लेकर 25,000 लाख रुपये का टेंडर जारी कर दिया। सरकार किसानों के लिए फसल क्षति सर्वेक्षण का आदेश देती है, लेकिन इसकी किसानों को कोई सहायता नहीं दी जाती।

सूखे से परेशान मराठवाड़ा किसान

उन्होंने subkuz.com टीम से बातचीत करते हुए आगे कहा कि राज्य में किसानों को बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण भी बहुत नुकसान उठाना पड़ा है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार किसानों की फसल नुकसान का सर्वेक्षण करने का आदेश तो देती है, लेकिन किसानों को कोई सहायता उपलब्ध नहीं करवाती। मराठवाड़ा में लोग सूखे से परेशान हैं। यहां लोगों के लिए पेयजल की कमी दिन - दिन बढ़ती जा रही है। इसी वहज से बीते तीन महीनों में इस क्षेत्र में 267 किसानों ने आत्महत्या की है।

वडेट्टीवार ने किसानों के लिए की मांग

कांग्रेस नेता ने किसानों के लिए मांग की है कि किसानों के बिजली बिल और ऋण माफ किए जाएं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इन किसानों को फ्री में बीज उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने मवेशियों को भी चारा और पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी। कांग्रेस नेता ने कहा कि यहां सोने और चांदी पर 2-3 रुपये का ही कर लगाया जाता है। लेकिन ट्रैक्टर, बीज और खेती के सभी उपकरणों पर 15 % GST लगाया जाता है। वहीं, देखा जाए तो अब बीज की कीमतें 25 से 38 फीसदी तक बढ़ गई है।

Leave a comment