New Delhi: कौन होगा दिल्ली का नया CM? सौरभ भारद्वाज का बयान, बोले- मुख्यमंत्री की कुर्सी पर केजरीवाल ही बैठेंगे

New Delhi: कौन होगा दिल्ली का नया CM? सौरभ भारद्वाज का बयान, बोले- मुख्यमंत्री की कुर्सी पर केजरीवाल ही बैठेंगे
Last Updated: 16 सितंबर 2024

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्पष्ट किया कि वर्तमान में मुख्यमंत्री के नाम पर कोई चर्चा नहीं की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। सौरभ भारद्वाज ने यह बात दोहराई कि दिल्ली की जनता की इच्छा है कि केजरीवाल ही फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री बनें। आइए जानते हैं सौरभ ने और क्या-क्या कहा है?

New Delhi: आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को एक प्रेस वार्ता में कहा कि अरविंद केजरीवाल को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अभी मुख्यमंत्री के नाम पर कोई चर्चा नहीं हुई है। सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि दिल्ली के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब केजरीवाल को मुख्यमंत्री रहते हुए अपने पद से इस्तीफा देने की बात कही गई।

उन्होंने बताया कि दिल्ली की जनता चाहती है कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बने रहें। सौरभ भारद्वाज ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर चर्चा होगी, और उसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने यह फैसला किया है कि यदि जनता चाहती है, तभी वह दिल्ली के मुख्यमंत्री के पद को स्वीकार करेंगे।

दिल्ली के नए मुख्यमंत्री को लेकर अपडेट

आबकारी नीति घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के दो दिन बाद, अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। रविवार को पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका इस्तीफा उन पर लग रहे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण है।

केजरीवाल से होगी मनीष सिसोदिया की मुलाकात

केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफा देने की घोषणा के बाद, आम आदमी पार्टी में दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर चर्चा तेज हो गई है। इसी बीच, दिल्ली के पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया आज सोमवार को अरविंद केजरीवाल के घर उनसे मिलने के लिए पहुंचेंगे। केजरीवाल के इस्तीफे की घोषणा के बाद यह दोनों की पहली मुलाकात होगी।

यह माना जा रहा है कि दोनों नेताओं की इस मुलाकात के दौरान दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा हो सकती है। हालांकि, रविवार को अपने संबोधन में केजरीवाल ने यह स्पष्ट किया था कि 17 सितंबर को विधायक दल की बैठक में नए मुख्यमंत्री का निर्णय लिया जाएगा।

 

 

 

 

 

Leave a comment