Odisha: चुनावों से पहले BJD को एक और बड़ा झटका, हिन्दोल विधायिका ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Odisha: चुनावों से पहले BJD को एक और बड़ा झटका, हिन्दोल विधायिका ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Last Updated: 23 अप्रैल 2024

ओडिशा में चुनाव से पहले नवीन पटनायक की BJD से हिन्दोल विधायिका ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, एक दिन पहले बीजद ने पार्टी उम्मीदवारों की 7वीं लिस्ट जारी की थी।

Election 2024: ओडिशा में लोकसभा चुनावों के साथ विधानसभा चुनाव होने की तैयारी है। हालांकि, तीनों ही पार्टियों में नेताओं के बगावती तेवर देखने को मिल रहे हैं। वहीं BJD ने एक दिन पहले ही उम्मीदवारों की 7 वीं लिस्ट जारी की थी। पार्टी में शामिल प्रत्याशियों को टिकट ना मिलने पर पार्टी से इस्तीफा देने का सिलसिला लगातार जारी है।

उम्मीदवार सीमाराणी ने छोड़ी पार्टी

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, बीजद को अपने उम्मीदवार घोषित करने के लिए 7वीं सूची जारी करने के बाद भी अभी तक सभी सीटों पर उम्मीदवार घोषित नहीं हो पाए हैं। बताया जा रहा है कि हिन्दोल MLA सीमाराणी नायक ने टिकट कटने के बाद बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। एक दिन पहले बीजद ने अपने 7वें चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की थी। इस सूची में उम्मीदवार के रूप में सीमाराणी का नाम नहीं था। उनके स्थान पर सांसद महेश साहू को हिन्दोल विधानसभा सीट से टिकट दिया गया था।

यह सूची जारी होने के बाद बीजू जनता दल (BJD) की प्राथमिक सदस्यता से सीमाराणी ने इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि पार्टी सुप्रीमो नवीन पटनायक को पत्र लिखकर उन्होंने अपने निजी कारणों से इस्तीफा देने की बात कही है।

BJD ने विधायकों की टिकट काटी

गौरतलब है कि बीजद (BJD) ने सोमवार (22 अप्रैल) को उम्मीदवारों की 7 वीं लिस्ट जारी करते हुए, 6 विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार घोषित किए थे। बताया जा रहा है कि इसमें 4 सीटिंग विधायकों के टिकट काट दिए हैं। जिनमें पार्टी ने हिन्दोल,  बालीकुदा-एरसमा, रघुनाथपाली, काकटपुर, बांगिरीपोशी एवं बरी विधानसभा सीट से उम्मीदवार की घोषणा की थी। इनमें से हिंदोल, बालीकुदा-एरसमा, बरी एवं रघुनाथपाली MLA के टिकट को पार्टी ने काट दिया है।

सीमाराणी ने जताई नाराजगी

वहीं हिन्दोल विधायिका सीमाराणी का भी टिकट काट दिया है। इस सीट से उन्होंने 2014 एवं 2019 में जीत दर्ज की थी, किन्तु पार्टी ने इस बार उन्हें मौका नहीं दिया है। उनकी जगह पर ढेंकानाल सांसद महेश साहू को टिकट दिया गया है। बता दें कि ढेंकानाल लोकसभा सीट से बीजू जनता दल इस बार अविनाश सामल को उम्मीदवार बनाया है। इसे लेकर सीमाराणी नाराज होकर अंत में पार्टी को छोड़ दिया है।

 

Leave a comment
 

Latest Columbus News