Rajasthan Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मंत्री किरोड़ीलाल का बड़ा बयान, ''किसी भी सीट से हारा तो मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा',

Rajasthan Election: लोकसभा चुनाव के नतीजों से पहले मंत्री किरोड़ीलाल का बड़ा बयान, ''किसी भी सीट से हारा तो मंत्री पद से इस्तीफा दूंगा',
Last Updated: 05 जून 2024

राजस्थान लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले भाजपा सरकार में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने अपने बयान में कहा कि - प्रदेश की सभी सीटों बीजेपी आएगी।

Loksbha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों से पहले राजस्थान के कृषिमंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Kirodilal meena) ने बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रदेश की 7 लोकसभा क्षेत्रों की जिम्मेदारी सौंपी थी। यदि इन 7 सीटों में से एक भी सीट पर भाजपा हारी तो वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। मीणा ने सोमवार को दौसा में मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया है।

भाजपा एक भी सीट पर हारी तो देंगे इस्तीफा: किरोड़ी

मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने कहा कि, 12 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दौसा रोड शो के दौरान आए थे। उस समय [पीएम ने किरोड़ी को 7 सीटों की जिम्मेदारी देकर गए थे।वे सात सीटें करौली-धौलपुर, टोंक-सवाई माधोपुर, जयपुर ग्रामीण, दौसा, भरतपुर, कोटा और बारां-झालावाड़ हैं। कहा कि इनमें से अगर एक भी सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) हारी तो वह अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। इस दौरान उन्होंने subkuz.com टीम मीडिया से बातचीत करते हुए उन 7 सीटों के नाम भी बताए।

राजस्थान की 25 सीटों पर BJP: किरोड़ीलाल

मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आगे कहा कि, अगर एग्जिट पोल की मानें तो देश में तीसरी बार NDA की सरकार बनने जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) 400 पार का लक्ष्य भी पूरा करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी दावा किया कि, राजस्थान की भी सभी 25 लोकसभा सीटों पर भाजपा (BJP) आएगी।

Leave a comment
 

Latest Columbus News