Delhi: पार्लियामेंट में फर्जी आधार कार्ड के जरिये एंट्री की कोशिश, सुरक्षा में सेंधमारी करने पर CISF ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार

Delhi: पार्लियामेंट में फर्जी आधार कार्ड के जरिये एंट्री की कोशिश, सुरक्षा में सेंधमारी करने पर CISF ने तीन लोगों को किया गिरफ्तार
Last Updated: 07 जून 2024

राजधानी दिल्ली के पार्लियामेंट की सुरक्षा में सेंध लगा रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में फर्जी आधार कार्ड के जरिये ये तीनों मजदुर संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहे थे।

Delhi Parliament: संसद भवन परिसर में फर्जी आधार कार्ड के जरिए घुसने की कोशिश कर रहे तीन मजदूरों को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के कर्मियों ने गिरफ्तार कर लिया है। subkuz.com टीम को आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कथित तौर पर "फर्जी" आधार कार्ड का इस्तेमाल करके हाई सिक्योरिटी वाले संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश या सुरक्षा में सेंध लगा रहे इन तीन मजदूरों को कर्मियों ने हिरासत में ले लिया है।

फर्जी आधार से एंट्री करने की कोशिश

दरअसल 4 जून यानि मंगलवार को, इन तीन मजदूरों को संसद भवन फ्लैप गेट पर पास चेकिंग के दौरान, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) कर्मियों ने 03 मजदूरों कासिम, मोनिस और शोएब को गिरफ्तार किया, जो फर्जी आधार से PHC में एंट्री करने की कोशिश कर रहे थे।

 CISF अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि उन्हें 'डी वी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड' शाहनवाज आलम के अधीन काम पर रखा गया था और वे IG-7 और में एमपी के लाउंज के निर्माण में कार्यरत्त थे। आरोपित सभी 03 मजदूरों को आगे की जांच कार्रवाई के लिए संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को सौंप दिया गया था।

कई धाराओं में मामला दर्ज

subkuz.com टीम को मिली जानकरी के अनुसार इन तीनों लोगों पर जालसाजी और धोखाधड़ी से संबंधित भारतीय दंड संहिता या आईपीसी की धारा 419/465/468/471/120B के तहत FIR दर्ज की है। बताया गया कि तीनों अपने आधार कार्ड के जरिए संसद परिसर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। जिनकी पहचान हापुड़ निवासी कासिम, सोएब और अमरोहा निवासी मोनिस के रूप में की है। इसी दौरान CISF के कर्मियों को उनके कार्ड पर शक हुआ, तो उनके आधार कार्ड्स की जांच की गई तो वह फर्जी पाए गए।

तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार

बताया गया कि इस घटना के बाद संसद भवन की सुरक्षा में तैनात अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी को इसकी सूचना दी गई। इस आधार पर सभी अधिकारी मौके से पहुंचे। इसके बाद उन आरोपियों से गहन पूछताछ की। जांच के दौरान पता चला कि तीनों 'डीवी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड' द्वारा शाहनवाज आलम के अधीन काम पर रखा गया था।

वह आईजी 7 और एमपी के लाउंज के निर्माण में कार्यरत्त थे। अभी उनको हिरासत में लेकर इस बात की जांच की जा रही है कि तीनों ने फर्जी आधार कार्ड कैसे बनाया। बताया कि तीनों के आधार कार्ड एक थे, लेकिन उन पर तीनों की तस्वीर अलग-अलग थी।

Leave a comment
 

Latest News