RSS ने कभी आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया: नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बसपा को भी आड़े हाथो लिया

RSS ने कभी आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया: नसीमुद्दीन सिद्दीकी, बसपा को भी आड़े हाथो  लिया
Last Updated: 05 अप्रैल 2023

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस ने कभी देश की आजादी के आंदोलन में हिस्सा नहीं लिया. बीजेपी देश को तोड़ने वाली पार्टी है.

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी (Nasimuddin Siddiqui) बुधवार को अमरोहा पहुंचे जहां वो सैद नगली इलाके में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने बीजेपी (BJP) और यूपी के मंत्री अनिल राजभर (Anil Rajbhar) पर जोरदार निशाना साधा. नसीमुद्दीन ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए देश को तोड़ने वाली पार्टी बताया और दावा करते हुए कहा कि आरएसएस (RSS) के लोगों ने देश की आजादी के आंदोलन में कभी साथ नहीं दिया वो तो खुद अंग्रेजों के साथ थे. 

बसपा को लेकर भी कही ये बात

नसीमुद्दीन ने यहाँ बसपा सुप्रीमो मायावती को भी आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि बसपा को जितने पास से मैं जानता हूं, इतने पास से कोई नहीं जानता है. चुनाव के बाद बसपा मुस्लिमों को गाली देने के अलावा और कोई काम नहीं करती हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि बसपा चुनावों में बीजेपी को सपोर्ट करती है. वहीं जब उनसे सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए इमरान मसूद को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो मेरे साथी हैं इसलिए मैं उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं.

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी अक्सर बीजेपी पर निशाना साधते रहते हैं. पिछले दिनों उन्होंने महंगाई को लेकर भी भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया था. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है. जिससे जनता बेहद परेशान है. 

Leave a comment