उत्तर प्रदेश: कैसरगंज पर बीजेपी का सियासी मंथन, बृजभूषण शरण सिंह का कट सकता है टिकट, बेटे की उम्मीदवारी पर चर्चा

उत्तर प्रदेश: कैसरगंज पर बीजेपी का सियासी मंथन, बृजभूषण शरण सिंह का कट सकता है टिकट, बेटे की उम्मीदवारी पर चर्चा
Last Updated: 03 मई 2024

लोकसभा चुनाव में पांचवें चरण की वोटिंग होनी है। इस दौरान कैसरगंज लोकसभा सीट पर बीजेपी के टिकट को लेकर बड़ी खबर सामने रही है। यहां बाहुबली सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे को उम्मीदवार बनाया जा सकता है। कैसरगंज सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोटिंग होनी हैं।

Election 2024: उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार को लेकर अभी तक पार्टी ने पत्ते नहीं खोले हैं। लोकसभा चुनाव में तीसरे चरण का प्रचार आखिरी दौरे में है। इस बीच कैसरगंज की सीट पर बीजेपी के टिकट को लेकर बड़ी खबर है। जिसके तहत बीजेपी भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष पार्टी से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट सकती है। उनकी जगह छोटे बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बना सकती है।

बीजेपी करण भूषण को दे सकती है टिकट

सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी यूपी की चर्चित कैसरगंज सीट से बृजभूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दे सकती है। इस सीट को लेकर बीजेपी आलाकमान की बृजभूषण सिंह से उम्मीदवार को लेकर फोन पर बातचीत हुई थी। करण भूषण सिंह बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं।

बड़ा बेटे प्रतीक भारतीय जनता पार्टी से विधायक हैं। बताया जा रहा है कि बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों से यौन शोषण नाम के लगे आरोपों की वजह से बीजेपी टिकट काट सकती है।

बृजभूषण ने पार्टी से कहा

subkuz.com को मिली जानकारी के अनुसार, इससे पहले टिकट काटे जाने की अटकलों पर बृजभूषण ने पार्टी हाईकमान से कहा था कि उनकी गलती क्या है, जो पार्टी उन्हें टिकट नहीं देती है। इससे पहले टिकट में देरी पर बृजभूषण ने कहा था, पार्टी नेतृत्व को पता है कि इस लोकसभा सीट पर BJP की पकड़ मजबूत है। अंतिम फैसला पार्टी हाईकमान को लेना है। यही तय करेगी की इस सीट पर उम्मीदवार कौन होगा।

बता दें कि इसके बाद पार्टी हाईकमान और सांसद बृजभूषण के बीच दिल्ली में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई और अब बेटे के टिकट को लेकर फॉर्मूले पर सहमति बन गई है। बृजभूषण का कैसरगंज के अलावा आसपास की 3-4 सीटों पर भी खासा प्रभाव है।

कैसरगंज सीट पर घोषित उम्मीदवार

मिली जानकारी के अनुसार यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी (BJP) 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। जबकि 5 सीटें गठबंधन के सहयोगी दलों को भी दी गई हैं।

बताया जा रहा है कि BJP ने अब तक 73 सीटों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया हैं। केवल कैसरगंज और रायबरेली की सीट को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जा रही हैं। अभी तक बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। कैसरगंज और रायबरेली सीट पर पांचवें चरण के मतदान 20 मई को होने है।

Leave a comment
 

Latest Columbus News

ट्रेंडिंग News