Columbus

Uttar Pradesh Mosam Update: प्रदेश में हीट वेव को लेकर मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी, तापमान और बढ़ने के आसार, लोगों की दी एडवाइजरी

🎧 Listen in Audio
0:00

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के मेरठ और उसके आसपास के शहरों के लिए तापमान में बढ़ोतरी के साथ-साथ 18 मई से हीट वेव की आशंका भी जताई है. विभाग ने इसके लिए पीली चेतावनी जारी की हैं।

मेरठ: तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने से लोगों को काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रदेश के लिए मौसम विभाग ने 18 मई से हीट वेव की चेतावनी जारी की है. विभाग ने मेरठ और उसके आसपास के क्षेत्र बागपत, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्धनगर के लिए हीट वेव का यलो अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से अधिक हैं।

मौसम विभाग ने Subkuz.com के माध्यम से बढ़ती गर्मी के बीच हिट वेव चलने का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने गर्मी और हीट वेव से बचने के लिए एडवाजरी जारी की है जिसमे बताया कि अपने शरीर को इस गर्मी से बचाने के लिए आहार में खीरा ककड़ी, तरबूज और खट्टे फल का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए और साथ ही अधिक मात्रा में पानी पीना हैं।

विभाग ने जारी की एडवाइजरी

डायटीशियन डॉ. भावना गांधी ने Subkuz.com के पत्रकार से बात करते हुए कहां कि मेरठ में गुरुवार (१६ मई) को तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच चुका है। मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में इस गर्मी से खुद को बचाने के लिए फिट और हेल्दी रखना भी हमारे लिए चुनौतीपूर्ण होता है। इस समय आसानी से उपलब्ध होने वाली मौसमी सब्जियां, तरबूज, खीरा और खट्टे फल को अपने रूटीन आहर में शाामिल करना चाहिए, ताकि गर्मी के मौसम में होने वाली बीमारियों और हीट वेव से बचाव किया जा सकें। 

Leave a comment