भारतीय रेलवे में 9900 असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पदों पर बंपर भर्ती का मौका। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू, योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रक्रिया की पूरी जानकारी पाएं। रेलवे ALP जॉब 2025 से जुड़ी हर अपडेट यहां पढ़ें।
एजुकेशन डेस्क: भारतीय रेलवे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने 9900 असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 अप्रैल 2025 से आरंभ हो चुकी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। ध्यान रहे कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे, किसी अन्य माध्यम से भेजा गया फॉर्म मान्य नहीं होगा।
शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की पूरी जानकारी
इन पदों के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में ITI या डिप्लोमा अथवा ग्रेजुएशन पास होना अनिवार्य है। आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST और OBC को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।
चयन प्रक्रिया में होंगे तीन चरण
उम्मीदवारों का चयन कुल तीन चरणों की परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। पहले चरण में CBT-1 (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट), दूसरे चरण में CBT-2 और अंतिम चरण में CBAT यानी कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट शामिल है। इन सभी चरणों में सफल अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी और नियुक्ति दी जाएगी।
आवेदन शुल्क और जरूरी निर्देश
आवेदन शुल्क की बात करें तो जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को ₹500 का शुल्क देना होगा। वहीं SC, ST, PwBD और एक्स-सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिए यह शुल्क ₹250 निर्धारित किया गया है। बिना शुल्क के फॉर्म मान्य नहीं होगा।
ऑनलाइन आवेदन करते समय अभ्यर्थियों को अपनी फोटो, हस्ताक्षर और अन्य जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
महत्वपूर्ण लिंक और स्टेप्स
• RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
• 'RRB ALP Recruitment 2025' लिंक पर क्लिक करें
• रजिस्ट्रेशन करें और लॉगिन करके आवेदन फॉर्म भरें
• सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें
• निर्धारित शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें
• आवेदन की एक प्रति डाउनलोड कर लें और सुरक्षित रखें