Haryana Government School News: छात्रों के लिए जरुरी सूचना, सरकारी स्कूलों में 9th से 12th कक्षा तक ऑनलाइन जमा होगी फीस, आदेश किया जारी

Haryana Government School News: छात्रों के लिए जरुरी सूचना, सरकारी स्कूलों में 9th से 12th कक्षा तक ऑनलाइन जमा होगी फीस, आदेश किया जारी
Last Updated: 01 अप्रैल 2024

हरियाणा में सरकारी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों के लिए एक आवश्यक खबर सामने आई है। बताया गया है कि सरकारी स्कूलों में एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए शैक्षणिक सत्र से नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस जमा करानी होगी। शिक्षा विभाग ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया हैं।

चंडीगढ़: हरियाणा के सरकारी स्कूलों में अध्यनरत विद्यार्थियों को एक अप्रैल 2024 से शुरू होने जा रहे है. नए शैक्षणिक सत्र में नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को एडमिशन फीस और विद्यालय में लगने वाले अन्य शुल्क ऑनलाइन जमा कराना होगा। सरकार की मुहीम कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया हैं।

ऑफलाइन फीस जमा व्यवस्था होगी बंद

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने Subkuz.com को बताया कि जिला शिक्षा अधिकारियों और मौलिक शिक्षा अधिकारियों को जारी निर्देशों के बारे में स्पष्ट किया गया है कि अब सरकारी स्कूल में अध्यनरत नौवीं से बारहवीं कक्षा तक किसी भी छात्र की ऑफलाइन फीस जमा नहीं होगी। उन्हें ऑनलाइन फीस का भुगतान करना होगा। विद्यार्थियों को ऑनलाइन फीस जमा कराने के लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। शिक्षा विभाग ने मौजूदा शैक्षणिक सत्र के लिए विद्यार्थियों की स्कूल फीस और अन्य फंड की भरपाई करने के लिए तकरीबन नौ करोड़ 24 लाख रुपये जारी किए हैं।

ऑनलाइन फीस के लिए छात्रों को दी जाएगी ट्रेनिंग

शिक्षा विभाग के आदेश के बाद अब प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में ऑफलाइन फीस जमा नहीं होगी। नए शिक्षा सत्र के साथ विद्यार्थी केवल ऑनलाइन ही एडमिशन फीस जमा करवा होगा। विद्यार्थी को स्कूलों में ऑनलाइन फीस जमा की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। हरियाणा में नए शिक्षा सत्र 2024-25 की शुरुआत एक अप्रैल से शुरू होगा।

इतनी देनी होगी फीस 

 

 

 

Leave a comment