AUS vs IND: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान

AUS vs IND: भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की ODI सीरीज के लिए टीम का किया ऐलान, इस दिग्गज को सौंपी टीम की कमान
Last Updated: 19 नवंबर 2024

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ऑस्ट्रेलिया के आगामी दौरे के लिए वनडे टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरे पर भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। सीरीज का पहला और दूसरा मैच ब्रिसबेन में जबकि तीसरा मैच सिडनी में आयोजित होगा।

स्पोर्ट्स न्यूज़: भारतीय महिला क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है, जहां 22 नवंबर से पर्थ में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज होने जा रहा है। इस दौरे के तहत भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का भी ऐलान किया गया है। बीसीसीआई की महिला चयन समिति ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें हरमनप्रीत कौर को कप्तान और स्मृति मंधाना को उपकप्तान बनाया गया है। टीम में दो विकेटकीपर, यास्तिका भाटिया और ऋचा घोष, को भी शामिल किया गया हैं।

वनडे सीरीज का पहला मैच 5 दिसंबर को ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर फील्ड पर खेला जाएगा, वहीं दूसरा मैच 8 दिसंबर और तीसरा 11 दिसंबर को पर्थ के WACA ग्राउंड में होगा। यह सीरीज ICC महिला चैम्पियनशिप का हिस्सा है। भारतीय टीम हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज 2-1 से जीत चुकी है और अब उसकी नजर ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में हराने पर है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया को उसके घरेलू मैदान पर हराना भारतीय टीम के लिए बड़ी चुनौती होगी।

AUS vs IND वनडे सीरीज का शेड्यूल

1. पहला वनडे: 5 दिसंबर, ब्रिसबेन (भारतीय समयानुसार 9.50 AM) 

2. दूसरा वनडे: 8 दिसंबर, ब्रिसबेन (भारतीय समयानुसार 5:50 AM) 

3. तीसरा वनडे- 11 दिसंबर, पर्थ (भारतीय समयानुसार 9.50 AM) 

भारत की वनडे टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रिया पुनिया, जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, यास्तिका भाटिया (विकेट कीपर), ऋचा घोष (विकेट कीपर), तेजल हसबनीस, दीप्ति शर्मा, मिन्नू मणि, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, तीतास साधु, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर और साइमा ठाकुर।

Leave a comment
 

Latest Columbus News