भारत और वेस्टइंडीज के बिच पांच मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला आज रात 8 बजे से अमेरिका के फ्लोरिडा स्टेडियम में खेला जाएगा. कैरेबीआइ टीम पांच मैचों की सीरीज में 1-2 से आगे है. भारत पर सीरीज हार का खतरा रहेगा. टीम को सीरीज बचाने के लिए ये मुकाबला हर हाल में जितना होगा. सीरीज का आखिरी मैच भी कल इसी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सूर्या -तिलक पर फिर रहेगी जिम्मेदारी
टी-20 सीरीज में इस समय सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा अच्छे फॉर्म में चल रहे है. ऐसे में उनसे पिछले मैच की तरह टीम इंडिया को लम्बी पारी की उम्मीद होगी. यशस्वी जायसवाल से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. अपने डेब्यू मैच में जायसवाल एक रन बनाकर आउट हो गए थे, उनको विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की जगह टीम में मौका दिया है. भारत की तरफ से सीरीज में तिलक वर्मा ने 39, 51, 49 रन बनाए है.
वही ICC टी-20 रेकिंग के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तीसरे टी-20 में 83 रन की पारी खेलकर टीम की जीत में अहम रोल निभाया था.