टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ओमान के खिलाड़ी शकील अहमद ने 10वें नंबर की बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की शानदार पारी खेली और एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। इस पारी के साथ उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अकील होसेन का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: नीदरलैंड्स के ओमान दौरे पर खेली गई तीन मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में ओमान के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज शकील अहमद ने बल्ले से एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। शकील अहमद ने 10वें नंबर की बैटिंग पोजीशन पर बल्लेबाजी करते हुए 45 रनों की शानदार पारी खेली, जो टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 10वें नंबर पर खेलते हुए बनाई गई सबसे बड़ी पारी बन गई।
इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी अकील होसेन के नाम था, जिन्होंने 44 रन बनाए थे। शकील की यह पारी न सिर्फ उनके व्यक्तिगत प्रदर्शन को दर्शाती है, बल्कि यह ओमान क्रिकेट के लिए भी एक ऐतिहासिक उपलब्धि हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाडी अकील होसेन का रिकॉर्ड हुआ चकनाचूर
टी20 इंटरनेशनल में अब बल्लेबाजी में गहराई का महत्वपूर्ण स्थान बन चुका है, जहां निचले क्रम के बल्लेबाज भी जरूरत पड़ने पर अहम योगदान देते हैं। ओमान और नीदरलैंड्स के बीच तीसरे टी20 मैच में जब ओमान टीम 148 रन के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और उसके 8 विकेट 48 रन पर गिर चुके थे, तब शकील अहमद ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया।
शकील ने 10वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक इस बल्लेबाजी पोजीशन पर खेली गई सबसे बड़ी पारी बन गई। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के स्पिन गेंदबाज अकील होसेन के नाम था, जिन्होंने 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ 44 रनों की नाबाद पारी खेली थी।
टी20 में 10वें नंबर के बल्लेबाज का सर्वाधिक स्कोर
* शकील अहमद (ओमान) - 45 रन
* अकील होसेन (वेस्टइंडीज) - 44 रन
* फित्री शाम (मलेशिया) - 40 रन
* शोमपाल कमई (नेपाल) - 40 रन
* मोहम्मद अदनान (सऊदी अरेबिया) - 38 रन