David Miller Fastest 100: किलर-मिलर’ का तूफान; मात्र 67 गेंदों में जड़ा ऐतिहासिक शतक, सहवाग का रिकॉर्ड किया ध्वस्त

🎧 Listen in Audio
0:00

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भले ही दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन टीम के स्टार बल्लेबाज डेविड मिलर ने अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से इतिहास रच दिया। गद्दाफी स्टेडियम, लाहौर में खेले गए इस मुकाबले में मिलर ने महज 67 गेंदों में शतक ठोककर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज शतक का नया रिकॉर्ड कायम किया। इस दौरान उन्होंने भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग का 13 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।

मिलर ने बनाई नई पहचान

साल 2002 में वीरेंद्र सहवाग ने इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक लगाकर चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे तेज सेंचुरी का रिकॉर्ड बनाया था। 2025 में ही ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोश इंग्लिश ने भी इंग्लैंड के खिलाफ 77 गेंदों में शतक लगाकर इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली थी। लेकिन 5 मार्च 2025 को डेविड मिलर ने 67 गेंदों में सेंचुरी ठोककर दोनों दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया और चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए।

जब डेविड मिलर बल्लेबाजी करने उतरे, तब दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 167 पर 4 विकेट हो चुका था और टीम मुश्किल में थी। हालांकि, उन्होंने एक छोर से पारी को संभालने का पूरा प्रयास किया, लेकिन दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे। इसके बावजूद मिलर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी और आखिरी गेंद पर दो रन लेकर अपना शतक पूरा किया।

सबसे उम्रदराज शतकवीरों की लिस्ट में शामिल हुए मिलर

मिलर ने यह धमाकेदार शतक 35 साल 268 दिन की उम्र में बनाया। इसके साथ ही वह चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे अधिक उम्र में शतक लगाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए। इस सूची में पहले स्थान पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ 36 साल 110 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

* विराट कोहली - 36 साल 110 दिन (बनाम पाकिस्तान, साल 2025)
* डेविड मिलर - 35 साल 268 दिन (बनाम न्यूजीलैंड, साल 2025)
* कुमार संगकारा - 35 साल 229 दिन (बनाम इंग्लैंड, साल 2013)
* रिकी पोंटिंग - 34 साल 287 दिन (बनाम इंग्लैंड, साल 2009)
* केन विलियमसन - 34 साल 209 दिन (बनाम साउथ अफ्रीका, साल 2025)

फाइनल में नहीं पहुंचा साउथ अफ्रीका

हालांकि, न्यूजीलैंड ने यह मैच 50 रनों से जीतकर फाइनल में जगह बना ली, लेकिन डेविड मिलर ने अपनी इस शानदार पारी से क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी। उनकी इस ऐतिहासिक पारी को लंबे समय तक याद रखा जाएगा। 

* डेविड मिलर (SA)- 67 गेंद बनाम न्यूजीलैंड- लाहौर (2025)
* वीरेंद्र सहवाग  (India)- 77 गेंद बनाम इंग्लैंड- कोलंबो (2002)
* जोश इंग्लिश (Australia)- 77 गेंद बनाम इंग्लैंड- लाहौर (2025)
* शिखर धवन (India)- 80 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका- कार्डिफ (2013)
* तिलकरत्ने दिलशान (Sri lanka)- 87 गेंद बनाम साउथ अफ्रीका- सेंचुरियन (2009)

 

Leave a comment