Columbus

धोनी की फिटनेस पर संकट, क्या आईपीएल 2025 में नहीं खेलेंगे बचे हुए मैच?

🎧 Listen in Audio
0:00

चेन्नई सुपरकिंग्स की कमान एक बार फिर महेंद्र सिंह धोनी के हाथों में आ गई है। टीम के नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के चोटिल होने के बाद धोनी ने जिम्मेदारी संभाली और अपनी कप्तानी में सोमवार को लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ टीम को शानदार जीत दिलाई। 

MS Dhoni Injury: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बुरी खबरें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पहले कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हुए और अब टीम के अनुभवी और सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी भी चोटिल हो गए हैं। धोनी की चोट को लेकर फैन्स के बीच चिंता की लहर दौड़ गई है और सोशल मीडिया पर माही की फिटनेस को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है।

धोनी ने दिलाई जीत, लेकिन चोट ने बढ़ाई टेंशन

लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ खेले गए आखिरी मुकाबले में धोनी ने 11 गेंदों में नाबाद 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर टीम को सीजन की दूसरी जीत दिलाई। उनकी इस पारी में 4 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था, जिसने एक बार फिर 'फिनिशर धोनी' की यादें ताज़ा कर दीं। लेकिन जीत की खुशी उस वक्त फीकी पड़ गई जब मैच के बाद एक वीडियो सामने आया, जिसमें धोनी लंगड़ाते हुए होटल में जाते नजर आए।

धोनी को पहले भी 2023 में घुटने की गंभीर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्होंने सर्जरी कराई थी। माना जा रहा है कि लखनऊ के खिलाफ मैच में दौड़ते वक्त उसी पुराने घाव ने फिर से परेशान किया। मैच के दौरान भी उन्हें रन लेते वक्त सहज नहीं देखा गया और बाद में वह बिना सहारे के ठीक से चलते भी नहीं दिखे।

मुंबई के खिलाफ खेलना संदिग्ध

चेन्नई का अगला मुकाबला आईपीएल की सबसे बड़ी प्रतिद्वंद्वी टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ है, जो रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। हालांकि इस मैच से पहले धोनी को लगभग पांच दिन का आराम मिला है, लेकिन उनकी चोट की गंभीरता पर CSK मैनेजमेंट की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अगर धोनी पूरी तरह से फिट नहीं होते, तो संभव है कि वह इस अहम मुकाबले से बाहर रह सकते हैं।

चेन्नई पहले ही अपने नियमित कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को गंवा चुकी है, जो हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। उनकी जगह युवा खिलाड़ी आयुष म्हात्रे को टीम में शामिल किया गया है। लगातार पांच मैच हारने के बाद चेन्नई ने लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर थोड़ी राहत पाई थी, लेकिन अगर धोनी भी नहीं खेल पाए तो टीम की रणनीति और संतुलन बुरी तरह प्रभावित हो सकता है।

फैन्स कर रहे हैं माही की वापसी की दुआ

सोशल मीडिया पर #GetWellSoonDhoni और #WeWantMahi ट्रेंड कर रहा है। फैन्स को उम्मीद है कि उनके चहेते सुपरस्टार जल्दी फिट होकर मैदान में लौटेंगे और आईपीएल 2025 में चेन्नई को एक और खिताब दिलाने की दिशा में अगुआई करेंगे। धोनी ने पिछले कुछ वर्षों से आईपीएल को ही अपना प्राथमिक टूर्नामेंट बनाया है और सालभर बाकी क्रिकेट से दूरी बनाए रखते हैं। ऐसे में हर सीजन को लेकर अटकलें लगती रहती हैं कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल होगा। अगर चोट गंभीर हुई और वह इस सीजन के बाकी मैच नहीं खेल पाए, तो यह सवाल और गहरा हो जाएगा।

Leave a comment