ICC T20 Rankings: बाबर आजम पर टॉप-10 से बाहर होने का खतरा, टिम साइफर्ट की धमाकेदार छलांग

🎧 Listen in Audio
0:00

ICC ने आज, 19 मार्च को ताज़ा T20 इंटरनेशनल रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम की स्थिति और खराब होती दिख रही है। बाबर, जो पहले 7वें स्थान पर थे, अब एक स्थान नीचे खिसककर 8वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: आईसीसी ने आज, 19 मार्च को ताजा टी20 रैंकिंग जारी की, जिसमें ज्यादा बदलाव तो नहीं हुए, लेकिन पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को एक स्थान के नुकसान का सामना करना पड़ा है। बाबर आजम का बल्ला पिछले कुछ समय से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ज्यादा असरदार नहीं रहा, जिसका असर उनकी आईसीसी रैंकिंग पर भी पड़ा है। वहीं, न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 20 स्थानों की लंबी छलांग लगाई  हैं।

बाबर आजम का बल्ला पिछले कुछ समय से खामोश है, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर साफ दिख रहा है। मौजूदा रैंकिंग में वह 702 रेटिंग पॉइंट के साथ 8वें स्थान पर आ गए हैं। यदि आगामी मैचों में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं होता, तो उनकी टॉप-10 में बने रहने की उम्मीदें भी खत्म हो सकती हैं।

टिम साइफर्ट की धमाकेदार एंट्री

न्यूजीलैंड के विकेटकीपर-बल्लेबाज टिम साइफर्ट ने पाकिस्तान के खिलाफ जारी T20I सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है, जिसका इनाम उन्हें रैंकिंग में जबरदस्त बढ़त के रूप में मिला है। साइफर्ट ने 20 स्थानों की छलांग लगाकर सीधे 13वें नंबर पर कब्जा जमा लिया है। अब उनके 641 रेटिंग पॉइंट हो गए हैं, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग में से एक हैं।

टॉप-10 में तीन भारतीय बल्लेबाजों की बादशाहत

ICC की लेटेस्ट T20 रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाजों का जलवा बरकरार है। टॉप-10 में तीन भारतीय खिलाड़ी जगह बनाए हुए हैं—

अभिषेक शर्मा (829 रेटिंग पॉइंट) - 2nd स्थान
तिलक वर्मा - 4th स्थान
सूर्यकुमार यादव (739 रेटिंग पॉइंट) - 5th स्थान
इसके अलावा, भारतीय युवा स्टार यशस्वी जायसवाल भी टॉप-15 में अपनी जगह बना चुके हैं। वह 673 रेटिंग पॉइंट के साथ 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

बॉलिंग रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं

T20 इंटरनेशनल की गेंदबाजी रैंकिंग में इस बार कोई बड़ा बदलाव नहीं देखने को मिला है। टॉप-10 गेंदबाजों की सूची पहले जैसी ही बनी हुई है, और इसमें किसी नए खिलाड़ी की एंट्री नहीं हुई है। बाबर आजम के करियर पर नजर डालें तो वह लंबे समय तक T20I रैंकिंग में टॉप-3 का हिस्सा रहे हैं। लेकिन हालिया खराब फॉर्म और उनकी स्ट्राइक रेट को लेकर बढ़ रही आलोचनाओं के कारण उनकी रैंकिंग लगातार गिर रही है। अगर वह पाकिस्तान के आगामी मैचों में शानदार प्रदर्शन नहीं करते, तो उनके लिए टॉप-10 से बाहर होने का खतरा और बढ़ सकता हैं।

Leave a comment