Columbus

IPL 2025: पर्पल और ऑरेंज कैप की रेस में बड़ा उलटफेर, शार्दुल ठाकुर और निकोलस पूरन पहुंचे टॉप पर

🎧 Listen in Audio
0:00

आईपीएल 2025 के सातवें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 5 विकेट से हराकर अपनी पहली जीत दर्ज की। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का रोमांच अपने चरम पर पहुंच चुका है, और सातवें मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की रेस में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले के बाद लखनऊ के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर और विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दोनों कैटेगरी में टॉप स्थान हासिल कर लिया हैं।

निकोलस पूरन बने ऑरेंज कैप होल्डर

निकोलस पूरन ने लखनऊ सुपर जाएंट्स की ओर से एक और बेहतरीन पारी खेलते हुए 70 रन बनाए, जिससे उन्होंने ऑरेंज कैप की रेस में पहला स्थान हासिल कर लिया है। अब तक खेले गए दो मैचों में पूरन के बल्ले से 72.50 की औसत से 145 रन निकले हैं, जिसमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। उन्होंने पहले मैच में 75 और दूसरे मैच में 70 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इस लिस्ट में दिल्ली कैपिटल्स के मिचेल मार्श 124 रन बनाकर दूसरे नंबर पर हैं, जबकि तीसरे स्थान पर 114 रनों के साथ ट्रेविस हेड काबिज हैं।

पर्पल कैप की रेस में शार्दुल ठाकुर टॉप पर   

आईपीएल 2025 में अब तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शार्दुल ठाकुर ने बाजी मार ली है। दो मैचों में शानदार गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 6 विकेट चटकाए और 8.83 की औसत से सबसे आगे हैं। इस मुकाबले में उन्होंने 4 विकेट झटककर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। पर्पल कैप की रेस में दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद हैं, जिन्होंने अब तक 4 विकेट अपने नाम किए हैं।

Leave a comment