न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कीवी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। खासतौर पर स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा।
स्पोर्ट्स न्यूज़: न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में कीवी बल्लेबाज टिम सीफर्ट ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। खासतौर पर स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। सीफर्ट ने शाहीन के एक ही ओवर में चार छक्के जड़कर उन्हें पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। उनकी विस्फोटक पारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 136 रनों का लक्ष्य महज 13.1 ओवर में हासिल कर लिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली।
सीफर्ट-एलन की जोड़ी ने किया पाकिस्तानी गेंदबाजों का शिकार
मैच की शुरुआत में शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपना पहला ओवर मेडन निकाला, जिससे ऐसा लगा कि पाकिस्तान मजबूत वापसी कर सकता है। लेकिन जब शाहीन तीसरा ओवर लेकर आए, तो टिम सीफर्ट ने उन पर कहर बरपा दिया। सीफर्ट ने ओवर की पहली गेंद पर ही लंबा छक्का जड़ा और दूसरी गेंद को भी स्टैंड्स के बाहर भेज दिया।
तीसरी गेंद को वे नहीं खेल पाए, लेकिन चौथी गेंद पर 2 रन लेकर स्ट्राइक बरकरार रखी। इसके बाद उन्होंने आखिरी दो गेंदों पर भी गगनचुंबी छक्के लगाकर ओवर में कुल 26 रन बटोर लिए। सीफर्ट ने अपनी पारी में महज 22 गेंदों पर 45 रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 3 चौके शामिल रहे। उनके साथी ओपनर फिन एलन ने भी आक्रामक अंदाज अपनाते हुए 16 गेंदों पर 38 रन ठोक दिए। एलन ने 5 छक्के और 1 चौका लगाया। न्यूजीलैंड की इस आंधी के आगे पाकिस्तान के गेंदबाज बेबस नजर आए।
शाहीन अफरीदी के नाम दर्ज हुआ अनचाहा रिकॉर्ड
शाहीन अफरीदी, जो पाकिस्तान के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज माने जाते हैं, उनके लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने अपने 3 ओवरों में 31 रन लुटा दिए और एक भी विकेट नहीं ले सके। खासतौर पर उनका तीसरा ओवर उनके करियर का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ, जहां उन्होंने 4 छक्कों समेत 26 रन दे डाले। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सबसे महंगा ओवर बन गया।
26 रन बनाम न्यूजीलैंड, डुनेडिन, 2025
24 रन बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 2024
24 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, होबर्ट, 2024
21 रन बनाम आयरलैंड, डबलिन, 2024
21 रन बनाम ऑस्ट्रेलिया, दुबई, 2021