RCB का शानदार आगाज:विराट-डुप्लेसी के अर्धशतक से जीता बेंगलोर, IPL के लगातार 10वें सीजन में पहला मैच हारी मुंबई,

RCB का शानदार आगाज:विराट-डुप्लेसी के अर्धशतक से जीता बेंगलोर, IPL के लगातार 10वें सीजन में पहला मैच हारी मुंबई,
Last Updated: 03 अप्रैल 2023

इंडियन प्रीमियर लीग-16 के पांचवे मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को 8 विकेटों से हरा दिया। डु प्लेसिस और विराट कोहली की विस्फोटक साझेदारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया।

यह बेंगलुरु की मुंबई पर लगातार चौथी जीत है। इससे पहले चेन्नई और राजस्थान ऐसा कर चुकी हैं। मुंबई इंडियंस ने 2013 के बाद खेले सभी सीजन में अपने पहले मुकाबले हारे हैं।

चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मुंबई इंडियंस ने ओपनर ईशान किशन, कप्तान रोहित शर्मा, और ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन का विकेट जल्दी गंवा दिया। ग्रीन की जगह बल्लेबाजी करने आए सूर्यकुमार यादव भी कुछ खास नहीं कर सके, और वे ब्रेसवेल की गेंद पर शहबाज अहमद को कैच दे बैठे।

युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने छोटी छोटी साझेदारी कर मुंबई को संभाला।  तिलक वर्मा (84* रन) के अर्धशतक के सहारे मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

जिसे बेंगलुरु के ओपनर विराट कोहली (नाबाद 82 रन) और फाफ डु प्लेसिस (73 रन) ने आसानी से हासिल कर लिया। दोनों के बीच 148 रनों की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत बेंगलुरु ने 172 के टारगेट को 16.2 ओवर में दो विकेट पर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने आईपीएल 45वां और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 26वां अर्धशतक जमाया।

अब देखिए बेंगलुरु की जीत की वजहें...

विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 89 गेंदों पर 148 रनों की शानदार ओपनिंग पार्टनरशिप की। इस साझेदारी को युवा गेंदबाज अरशद खान ने तोड़ा।

पहले खेलने उतरी मुंबई का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा। ओपनर रोहित शर्मा 1, ईशान किशन 10 और कैमरून ग्रीन 5 रन बनाकर आउट हुए। टीम ने शुरुआती तीन विकेट पावर प्ले में गंवा दिए थे।

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने सटीक गेंदबाजी की। पावर प्ले में सिराज ने ईशान किशन को 10 रन पर पवेलियन भेजा। फिर टोप्ले ने कैमरून ग्रीन को आउट किया। टीम इन दोनों झटकों से उबर पाती कि अकाश दीप ने कप्तान रोहित शर्मा को सस्ते में पवेलियन लौटाया।

अकेले खेलते रहे तिलक, गेंदबाज विकेट लेने में नाकाम
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बैटिंग करने उतरी मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 11 रन पर ईशान किशन का विकेट गंवा दिया। पावर प्ले समाप्त होते होते टीम के टॉप-3 बल्लेबाज डगआउट में पहुंच चुके थे, और स्कोरबोर्ड में 29 रन ही जुड़े थे। ऐसे में मिडिल ऑर्डर पर खेलने आए युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा ने मोर्चा संभाला और टीम को 171 के स्कोर तक पहुंचाया।

जवाब में कप्तान फाफ-विराट की विस्फोटक पारियों ने इस स्कोर को आसान बना दिया। फाफ 148 के स्कोर पर आउट हुए। बचा काम कोहली और मैक्सवेल ने कर दिया, हालांकि इस बीच मेजबान टीम ने दिनेश कार्तिक का विकेट गंवाया।

पावर प्ले में हावी रहे बेंगलुरु के ओपनर्स
कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने बेंगलुरु को शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 50+ की ओपनिंग साझेदारी हो चुकी है। पहले 6 ओवर में विराट और फाफ ने मिलकर 53 रन जोड़े।

तिलक वर्मा ने बनाए नाबाद 84 रन, IPL में बेस्ट,
टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 171 रन बनाए। तिलक वर्मा ने नाबाद 84 रनों की आतिशी पारी खेली। उन्होंने अपने IPL करियर का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। तिलक ने तीसरा अर्धशतक जमाया है। निहाल वाधेरा ने 21 रन का योगदान दिया। इससे पहले, ईशान किशन 10, कैमरून ग्रीन 5, रोहित शर्मा 1 और सूर्यकुमार यादव 15 रन बनाकर आउट हुए। कर्ण शर्मा ने RCB को दो विकेट दिलाए। सिराज, टोप्ले, आकाशदीप, हर्षल और माइकल ब्रेसवेल को एक-एक विकेट मिला।

बेंगलुरु से ब्रेसवेल का IPL डेब्यू
न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल ने बेंगलुरु की तरफ से IPL डेब्यू किया। वह पहली बार IPL का हिस्सा बने हैं, RCB ने उन्हें विल जैक्स के रिप्लेसमेंट के रूप में रखा है। ब्रेसवेल के अलावा बेंगलुरु के 4 विदेशी प्लेयर्स कप्तान फाफ डु प्लेसिस, ग्लेन मैक्सवेल और रीस टॉप्ले हैं

Leave a comment