टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका और इंग्लैंड के बाद अब बांग्लादेश भी पहुंच गई हैं. सभी आठ टीम के बीच सुपर-8 के मुकाबले 19 जून से शुरू होंगे।
स्पोर्ट्स: अमेरिका और वेस्टंडीज की मेजबानी में हो रहे टी20 विश्व कप 2024 सुपर-8 की स्टेज पर पहुंच गया है। ग्रुप चरण के मुकाबले से सुपर-8 की सभी आठ टीमें तय हो गई हैं। 19 जून से सुपर-8 राउंड का पहला मुकाबला खेला जाएगा। बता दें की इस बार विश्व कप में 20 टीमें खेलने उतरी, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में विभाजित किया गया था। सुपर-8 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश को दो ग्रुप में रखा गया हैं। दोनों ग्रुप में 6-6 मुकाबले होंगे। इस बार सुपर-8 में न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी पूर्व चैंपियन टीमें नहीं पहुंच सकी। लेकिन पहली बार खेल रही अमेरिका तथा अफगानिस्तान जैसी मजबूत टीमों ने अपनी जगह तय करके सभी को चौंका दिया।
सुपर-8 राउंड की शुरुआत होगी 19 जून से
सुपर-8 राउंड का पहला मुकाबला 19 जून को अमेरिका और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जाएगा। इस राउंड के लिए आठ टीमों को दो ग्रुप में विभाजित किया गया हैं। ग्रुप की एक टीम ग्रुप की शामिल अन्य तीन टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी। हर एक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। सुपर-8 के मुकाबले 19 से 25 जून तक खेले जाएंगे। उसके बाद दोनों ग्रुप की शीर्ष चार टीमों के बीच 26 और 27 जून को दो सेमीफाइनल मुकाबले होंगे। तथा 29 जून को बारबाडोस में फाइनल खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
सुपर - 8 के दोनों ग्रुप
ग्रुप-1 ग्रुप-2
भारत इंग्लैंड
ऑस्ट्रेलिया अमेरिका
अफगानिस्तान दक्षिण अफ्रीका
बांग्लादेश वेस्टइंडीज
सुपर-8 के मुकाबले का शेड्यूल
मैच तारीख समय स्थान
अमेरिका vs दक्षिण अफ्रीका 19 जून रात 8 बजे एंटीगुआ
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज 20 जून सुबह 6 बजे सेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs भारत 20 जून रात 8 बजे बारबाडोस
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश 21 जून सुबह 6 बजे एंटीगुआ
इंग्लैंड vs दक्षिण अफ्रीका 21 जून रात 8 बजे सेंट लूसिया
यूएसए vs वेस्टइंडीज 22 जून सुबह 6 बजे बारबाडोस
भारत vs बांग्लादेश 22 जून रात 8 बजे एंटीगुआ
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया 23 जून सुबह 6 बजे सेंट विन्सेंट
यूएसए vs इंग्लैंड 23 जून रात 8 बजे बारबाडोस
वेस्टइंडीज vs दक्षिण अफ्रीका 24 जून सुबह 6 बजे एंटीगुआ
ऑस्ट्रेलिया vs भारत 24 जून रात 8 बजे सेंट लूसिया
अफगानिस्तान vs बांग्लादेश 25 जून सुबह 6 बजे सेंट विन्सेंट