Dublin

AUS vs BAN: ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Mitchell Starc ने लसिथ मलिंगा का तोडा रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप में हासिल किया बड़ा मुकाम, DLS मेथड से जीता ऑस्ट्रेलिया

🎧 Listen in Audio
0:00

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क ने शुक्रवार (२१ जून) को आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के चौथे सुपर-8 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ के खिलाफ तनजीद हसन का विकेट लेकर लसिथ मलिंगा के वर्ल्ड कप रिकॉर्ड को चकनाचूर कर दिया और क्रिकेट इतिहास में अपने नाम एक नया रिकॉर्ड हासिल कर लिया। स्टार्क विश्व कप (टी-20 और वनडे) इतिहास में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बनचुके हैं।

स्पोर्ट्स: ईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने एक नया रिकॉर्ड हासिल किया हैं। स्टार्क टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं। उन्होंने श्रीलंका के दिग्गज गेंदबाज लसिथ मलिंगा को पछाड़ दिया हैं। बारिश से प्रभावित मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर तनजीद हसन को क्लीन बोल्ड कर ऑस्ट्रेलिया को पहली सफलता दिलाई साथ ही अपने नाम एक नया रिकॉर्ड दर्ज किया। मिचेल स्टार्क वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन चुके हैं।

वर्ल्ड कप (टी20 और वनडे) में सबसे ज्यादा सफल गेंदबाज 

* मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया) - 95 विकेट

* लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 94 विकेट

* शाकिब-अल-हसन (बांग्लादेश) - 92 विकेट

* ट्रेंट बोल्ट (न्यूजीलैंड) - 87 विकेट

* महमुदुल्लाह (बांग्लादेश) - 79 विकेट

जानकारी के मुताबिक मिचेल स्टार्क ने वनडे वर्ल्ड कप में 65 विकेट और टी20 वर्ल्ड कप में 30 विकेट हासिल किए हैं। वहीं, लसिथ मलिंगा ने वनडे वर्ल्ड कप में 56 विकेट और टी20 वर्ल्ड कप में 38 विकेट अपने नाम किए थे। शुक्रवार को सुपर-8 में बांग्लादेश के खिलाफ मिचेल स्टार्क ने 4 ओवर में 21 रन देकर एक सफलता प्राप्त की।

DLS Method से जीता ऑस्ट्रेलिया

आईसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप के चौथे सुपर-8 मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए। बांग्लादेश की ओर से शांतो ने 36 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और एक छक्के की मदद से 41 रन तथा तौहिद हृदोय ने 28 गेंदों का सामना करते हुए दो चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन की बेहतरीन पारी खेली। इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक के नहीं खेल पाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस को तीन, एडम जैम्पा को दो, तथा मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस और ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक सफलता हासिल हुई।

बांग्लादेश के द्वारा दिए गए 141 रन के जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने बारिश के कारण खेल रुकने तक 11.2 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 100 रन बना लिए। डकवर्थ लुईस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला आसानी से जीत लिया। डेविड वॉर्नर 35 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके और तीन छक्के की मदद से 53 रन और ग्लेन मैक्सवेल छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद पवैलियन लौटे। इनके अलावा ट्रेविस हेड ने 21 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के की मदद से 31 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश के रिशाद हुसैन को दो सफलता प्राप्त हुई।

Leave a comment
 

Latest Dublin News