वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। इस स्क्वाड में टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जस्टिन ग्रीव्स की वनडे टीम में वापसी हुई है। उनका हालिया प्रदर्शन टीम प्रबंधन को प्रभावित करने में सफल रहा, जिससे उन्हें वनडे स्क्वाड में जगह मिली हैं।
स्प्पोर्टस न्यूज़: वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। दो टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेंगी। इस वनडे स्क्वाड की कमान साई होप के हाथों में सौंपी गई है, जबकि उपकप्तानी ब्रेंडन किंग को दी गई है। स्क्वाड में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मौका दिया गया हैं।
विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू को किया टीम में शामिल
वेस्टइंडीज की वनडे टीम में पहली बार विकेटकीपर बल्लेबाज आमिर जंगू को शामिल किया गया है, जबकि जस्टिन ग्रीव्स की भी वापसी हुई है। दोनों खिलाड़ियों ने घरेलू टूर्नामेंट सुपर-50 में शानदार प्रदर्शन कर टीम में जगह बनाई है। आमिर जंगू टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे, उन्होंने सात पारियों में 89.20 की औसत से 446 रन बनाए, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
जस्टिन ग्रीव्स ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया, उन्होंने पांच पारियों में 133.66 की औसत से 401 रन बनाए और रन बनाने की सूची में दूसरे स्थान पर रहे। ग्रीव्स की फॉर्म शानदार रही है; उन्होंने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में भी शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।
वेस्टइंडीज के हेड कोच डैरेन सैमी ने बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम के उद्देश्यों पर बात करते हुए कहा कि उनकी टीम आईसीसी विश्व कप के लक्ष्य की ओर लगातार आगे बढ़ना चाहती है। उन्होंने कहा, "हम सीरीज जीतने के लिए प्लेयर्स का एक मजबूत पूल तैयार करना चाहते हैं, खासकर घरेलू मैदान पर। हम हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत की लय को बनाए रखना चाहते हैं।"
डैरेन सैमी ने जस्टिन ग्रीव्स और आमिर जंगू की टीम में चयन पर भी विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि ग्रीव्स टीम के टॉप-6 में किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी करने की क्षमता रखते हैं और उनकी ऑलराउंड स्किल्स इस स्तर पर काफी उपयोगी हैं।
वेस्टइंडीज की टीम
शाई होप (कप्तान), ब्रैंडन किंग (उपकप्तान), कीसी कार्टी, रोस्टन चेस, मैथ्यू फोर्ड, जस्टिन ग्रीव्स, शिमरोन हेटमायर, आमिर जंगू (विकेट कीपर), अल्जारी जोसेफ, शमर जोसेफ, एविन लुईस, गुडाकेश मोटी, शेरफेन रदरफोर्ड, जेडन सील्स और रोमारियो शेफर्ड।
वेस्टइंडीज बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज का शेड्यूल
* पहला वनडे –8 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस
* दूसरा वनडे – 10 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस
* तीसरावनडे – 12 दिसंबर 2024, वार्नर पार्क, सेंट किट्स एंड नेविस