Women's Kabaddi League: पहली बार ग्लोबल महिला कबड्डी लीग का होगा आयोजन, 15 देश के एथलीट्स होंगे शामिल, पढ़े पूरी जानकारी

Women's Kabaddi League: पहली बार ग्लोबल महिला कबड्डी लीग का होगा आयोजन, 15 देश के एथलीट्स होंगे शामिल, पढ़े पूरी जानकारी
Last Updated: 12 अगस्त 2024

वैश्विक स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए इस बार ग्लोबल महिला कबड्डी लीग का आयोजन भी किया जाएगा। बता दें इसका आगाज सितंबर 2024 से होगा।  जिसमें 15 देशों की महिला एथलीट्स भाग लेगी।

स्पोर्ट्स न्यूज़: वैश्विक स्तर पर कबड्डी को बढ़ावा देने के लिए देश में पहली बार ग्लोबल महिला कबड्डी लीग का आयोजन किया जाएगा। इसका आगाज सितंबर 2024 से होने वाला है, जिसमें 15 देशों की महिला एथलीट्स शामिल होगी। ग्लोबल प्रवासी महिला कबड्डी लीग माध्यम से विश्व में महिलाओं को कबड्डी खेल के प्रति बढ़ावा देने के लिए मुख्य कदम उठाया जा रहा हैं।

इस लीग का प्रमुख लक्ष्य कबड्डी को इंटरनेशनल स्टेज तक प्रमोट करना और ओलंपिक गेम्स में कबड्डी को शामिल किया जाने का पहला स्टेप है। बता दें ग्लोबल कबड्डी लीग का आयोजन होलीस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (HIPSA) और वर्ल्ड कबड्डी के संयुक्त कोलेबरेशन के साथ किया जाएगा।

पहली बार होगा ग्लोबल महिला कबड्डी लीग का आयोजन

होलीस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन (HIPSA) और हरियाणा सरकार के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर हुए हैं। इसके तहत महिला कबड्डी को वैश्विक स्तर तक पहुंचाने के लिए लीग की शुरुआत हरियाणा में होने वाली है। बता दें पहली बार आयोजित होने वाली इस ग्लोबल प्रवासी महिला कबड्डी लीग में 15 से अधिक देशों की टीमें हिस्सा लेंगी। बताया गया हैं कि इंग्लैंड, पोलैंड, अर्जेंटीना, कनाडा और इटली जैसे अलग-अलग देशों से एथलीटों ने इस लीग में हिस्सा लेने के लिए अपनी इच्छा व्यक्त की हैं।

खेल के लिए  HIPSA के अध्यक्ष कांति डी. सुरेश ने दी जानकारी

देश में स्पोर्ट की बढ़ती लोकप्रियता और आगामी लीग के बारे में HIPSA (होलीस्टिक इंटरनेशनल प्रवासी स्पोर्ट्स एसोसिएशन) के अध्यक्ष कांति डी. सुरेश कुमार ने GPKL (ग्लोबल महिला कबड्डी लीग) के बारे में बताया कि यह मामला बहुत लंबे समय से लंबित पड़ा हुआ था और जब भारत सरकार ने ओलंपिक्स की मेजबानी करने की ठान ली है, तो हमारे पारंपरिक खेल को इसका हिस्सा न बनाना देश का दिल तोड़ने वाला कदम होगा।

बता दें कबड्डी सबसे पुराना खेल है जिसे 1990 में एशियन गेम्स में पूर्ण खेल के रूप में शामिल किया गया था और 2010 में महिलाओं का पहला इवेंट शुरू हुआ था। उन्होंने कहां कि इस लीग को शुरू करने का फैसला आगामी लीग का उद्देश्य समृद्ध करना और नई पीढ़ी की महिलाओं को इस खेल को अपनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में बड़ा कदम होगा।

 

 

Leave a comment