WPL 2025: RCB ने लगातार तीसरा मैच गंवाया, गुजरात जायंट्स की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, देखें मैच का पूरा हाल

🎧 Listen in Audio
0:00

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम को गुजरात जायंट्स ने करारी शिकस्त दी। 

स्पोर्ट्स न्यूज़: महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली टीम को गुजरात जायंट्स ने करारी शिकस्त दी, जिससे RCB को लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। इस हार से न सिर्फ RCB की प्लेऑफ की संभावनाओं को झटका लगा है, बल्कि टीम का नेट रन रेट भी प्रभावित हुआ हैं।

गुजरात जायंट्स ने आसान जीत दर्ज की

मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 125 रन बनाए। जवाब में गुजरात जायंट्स ने 16.3 ओवर में सिर्फ 4 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया। इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने टूर्नामेंट में अपनी दूसरी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल में अहम बढ़त हासिल की।

मुंबई इंडियंस ने बरकरार रखा शीर्ष स्थान

हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन को जारी रखते हुए पॉइंट्स टेबल में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। टीम ने अब तक 4 मुकाबलों में 6 अंक जुटाए हैं। शुरुआती मैच में हार के बाद मुंबई इंडियंस ने लगातार तीन जीत दर्ज की और अपनी स्थिति मजबूत की। RCB की हार के साथ ही पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। इस हार के बाद RCB पांचवें स्थान पर खिसकने की कगार पर है, क्योंकि गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स और यूपी वॉरियर्स सभी 4-4 अंकों पर पहुंच चुके हैं। हालांकि, RCB का नेट रन रेट अभी भी प्लस में है, जिससे टीम को थोड़ी राहत मिल सकती हैं।

प्लेऑफ की रेस हुई रोमांचक

टूर्नामेंट में अब तक का सफर बेहद रोमांचक रहा है। मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स 6-6 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं, जबकि बाकी तीन टीमें 4-4 अंकों के साथ प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई हैं। ऐसे में आने वाले मुकाबले लीग में और भी ज्यादा रोमांचक मोड़ ला सकते हैं।

Leave a comment