ZIM vs AFG: रहमत शाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा ऐतिहासिक दोहरा शतक, शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच हुई 361 रन की नाबाद साझेदारी

ZIM vs AFG: रहमत शाह ने जिम्बाब्वे के खिलाफ जड़ा ऐतिहासिक दोहरा शतक, शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच हुई 361 रन की नाबाद साझेदारी
Last Updated: 29 दिसंबर 2024

बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रनों की बारिश देखने को मिली। मेजबान जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और तीन बल्लेबाजों के शतकों की मदद से 135.2 ओवरों में 586 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।

स्पोर्ट्स न्यूज़: मेलबर्न और बुलावायो में खेले जा रहे टेस्ट मैचों ने क्रिकेट प्रशंसकों को रोमांचित कर दिया है। मेलबर्न टेस्ट में भारत के नीतीश कुमार रेड्डी ने 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ा और कई रिकॉर्ड बनाए। वहीं, बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच चल रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट में रनों की बारिश हो रही हैं। 

जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 586 रन बनाए, जो उनका टेस्ट क्रिकेट में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है। शॉन विलियम्स (154), ब्रायन बेनेट (नाबाद 110), और क्रेग एर्विन (104) ने शतक जड़ते हुए अफगान गेंदबाजों पर हावी रहे। जवाब में अफगानिस्तान ने भी दमदार प्रदर्शन किया। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक रहमत शाह (नाबाद 231) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (नाबाद 141) की साझेदारी के दम पर टीम ने 2 विकेट पर 425 रन बना लिए हैं।

रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के बीच हुई दमदार साझेदारी 

जिम्बाब्वे द्वारा बनाए गए 586 रनों के विशाल स्कोर के जवाब में अफगानिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी जोड़ी 64 रन के भीतर ही पवेलियन लौट गई, जिससे टीम दबाव में आ गई। हालांकि, इसके बाद रहमत शाह और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने जिम्मेदारी से खेलते हुए पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक शानदार 361 रनों की नाबाद साझेदारी की। उनके संयम और आक्रामकता से टीम ने मजबूती दिखाई, और अब अफगानिस्तान का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 425 रन हो चुका हैं।

रहमत शाह का दोहरा शतक 

रहमत शाह और हशमतुल्लाह शाहिदी ने टेस्ट क्रिकेट में अफगानिस्तान के लिए सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड बना दिया। यह किसी भी विकेट के लिए अफगानिस्तान की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है। इस रिकॉर्ड साझेदारी के दौरान रहमत शाह ने शानदार दोहरा शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया। जैसे ही उन्होंने 200 रन पूरे किए, वह टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले महज दूसरे अफगान बल्लेबाज बन गए। इसके साथ ही उन्होंने एक पारी में अफगानिस्तान के लिए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

इससे पहले अफगानिस्तान की ओर से एकमात्र दोहरा शतक कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी के नाम था, जिन्होंने 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 200 रन बनाए थे। इस मैच में भी शाहिदी ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए नाबाद 141 रन बनाए हैं, जबकि रहमत शाह 231 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। अफगानिस्तान अभी भी 161 रन पीछे है, और मुकाबले में दो दिन का खेल बाकी हैं।

Leave a comment