एफआईएच प्रो-लीग में भारतीय हॉकी टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आयरलैंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरू से ही नियंत्रण बनाए रखा और विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: एफआईएच प्रो-लीग 2024-25 में भारतीय हॉकी टीम ने अपने दमदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए आयरलैंड को 4-0 से करारी शिकस्त दी। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने शुरू से ही नियंत्रण बनाए रखा और विपक्षी टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया। इस शानदार जीत में नीलम संजीप सेस, मनदीप सिंह, अभिषेक और शमशेर सिंह ने गोल दागे।
भारत की आक्रामक शुरुआत, आयरलैंड बैकफुट पर
पहली ही क्वार्टर से भारतीय टीम ने आक्रामक रवैया अपनाया और मैच के 14वें मिनट में नीलम संजीप सेस ने पहला गोल कर टीम का खाता खोला। इसके बाद 24वें मिनट में मनदीप सिंह ने सटीक फिनिशिंग के साथ स्कोर को 2-0 कर दिया। भारतीय टीम का यह आक्रमण यहीं नहीं रुका, बल्कि 28वें मिनट में अभिषेक ने तीसरा गोल दागकर आयरलैंड पर पूरी तरह से दबाव बना दिया। हाफ टाइम के तुरंत बाद 34वें मिनट में शमशेर सिंह ने एक और गोल कर भारत को 4-0 की निर्णायक बढ़त दिला दी।
आयरलैंड ने गंवाए मौके, भारतीय डिफेंस रहा मजबूत
आयरलैंड की टीम को मैच के दौरान दो पेनाल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन वे दोनों मौकों को भुनाने में नाकामयाब रहे। भारतीय डिफेंस ने शानदार समन्वय दिखाया और गोलकीपर पीआर श्रीजेश ने बेहतरीन बचाव करते हुए विपक्षी टीम को निराश किया। एफआईएच प्रो-लीग के इस रिटर्न स्टेज में भारत का अगला मुकाबला 24 और 25 फरवरी को इंग्लैंड से होगा।
भारत अब तक खेले गए 6 मैचों में 4 जीत के साथ 12 अंकों पर पहुंच चुका है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। इस लय को बनाए रखते हुए टीम इंडिया अब शीर्ष तीन में जगह बनाने की कोशिश करेगी।