इंग्लैंड में आयोजित कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारत का दबदबा देखने को मिला, जहां पुरुष और महिला दोनों ही भारतीय टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
स्पोर्ट्स न्यूज़: इंग्लैंड में आयोजित कबड्डी वर्ल्ड कप 2025 में भारत का दबदबा देखने को मिला, जहां पुरुष और महिला दोनों ही भारतीय टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबलों में भारतीय पुरुष टीम ने इंग्लैंड को 44-41 के करीबी अंतर से हराया, जबकि महिला टीम ने मेजबान टीम को 57-34 के एकतरफा अंतर से मात दी। इस जीत के साथ भारत ने अपनी कबड्डी में बादशाहत को एक बार फिर साबित कर दिया।
पुरुष टीम का अजेय सफर
भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और पूरे अभियान में अजेय रही। ग्रुप स्टेज में टीम ने इटली, हॉन्ग कॉन्ग और वेल्स को हराते हुए शानदार प्रदर्शन किया, जबकि स्कॉटलैंड के खिलाफ मुकाबला ड्रॉ रहा। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने हंगरी को 69-24 से हराया और फिर सेमीफाइनल में वेल्स पर 93-37 की विशाल जीत दर्ज की। फाइनल में, इंग्लैंड के खिलाफ हुए मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली, लेकिन भारतीय टीम ने अंत में धैर्य बनाए रखते हुए 44-41 से जीत दर्ज की।
महिला टीम ने दिखाई दमदारी
भारतीय महिला कबड्डी टीम भी टूर्नामेंट में अजेय रही और अपने दमदार प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। ग्रुप स्टेज में टीम ने वेल्स को 89-18 और पोलैंड को 104-15 के विशाल अंतर से हराया। सेमीफाइनल में भारतीय महिला टीम ने हॉन्ग कॉन्ग चाइना को 53-15 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में, भारतीय महिला टीम ने शुरुआत से ही दबदबा बनाए रखा और इंग्लैंड को कोई मौका नहीं दिया। बेहतरीन रेडिंग और मजबूत डिफेंस के दम पर टीम ने इंग्लैंड को 57-34 से हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
भारत ने इस वर्ल्ड कप में अपने खेल के स्तर को एक बार फिर साबित कर दिया है। यह जीत सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं बल्कि भारतीय कबड्डी के बढ़ते वर्चस्व की पहचान है। दोनों टीमों के इस प्रदर्शन ने भारत को एक बार फिर कबड्डी का निर्विवाद चैंपियन बना दिया हैं।