अब लोग 1-800-CHATGPT नंबर या WhatsApp पर इस AI चैटबॉट से बातचीत कर सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, अमेरिका में यूजर्स को इस नंबर पर हर महीने 15 मिनट तक मुफ्त बात करने की सुविधा मिलेगी।
ChatGPT
माइक्रोसॉफ्ट के सहयोग से ओपनएआई का चैटबॉट, ChatGPT अब और ज्यादा उपयोगकर्ता-friendly बन गया है। यूजर्स अब 1-800-CHATGPT नंबर या WhatsApp पर इस AI चैटबॉट से बातचीत कर सकते हैं। कंपनी के अनुसार, अमेरिका में यूजर्स को हर महीने इस नंबर पर 15 मिनट तक मुफ्त बातचीत करने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, WhatsApp पर ChatGPT वहीं उपलब्ध होगा जहां यह पहले से सेवाएं दे रहा है।
अब 15 मिनट तक कर सकेंगे ChatGPT से बातचीत
अमेरिका में रहने वाले यूजर्स को अब हर महीने 15 मिनट तक ChatGPT से बातचीत करने का मौका मिलेगा। यह नया तरीका उन लोगों के लिए खास तौर पर सुविधाजनक होगा जो AI से ज्यादा परिचित नहीं हैं या जो फोन पर बातचीत करना पसंद करते हैं। यह फीचर अभी पायलट स्टेज पर है, और इसके नियम और समय में आगे बदलाव हो सकते हैं।
The Verge की रिपोर्ट के अनुसार, ओपनएआई के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर केविन वेइल ने बताया कि इस नए फीचर को विकसित करने में अपेक्षाकृत कम समय लगा। फोन नंबर के जरिए बातचीत के लिए ओपनएआई ने एक खास तकनीक का इस्तेमाल किया है, जबकि WhatsApp पर इंटरएक्शन के लिए GPT-4o मिनी तकनीक का उपयोग किया गया है।
ओपनएआई ने यह भी स्पष्ट किया कि जो यूजर्स ChatGPT से अधिक कार्य लेना चाहते हैं या इसे अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करना चाहते हैं, उन्हें पुराने तरीके से ही ChatGPT का इस्तेमाल करना होगा।
कॉल और WhatsApp पर कैसे करें ChatGPT का उपयोग
अब यूजर्स 1-800-ChatGPT नंबर पर कॉल करके ChatGPT से बातचीत कर सकते हैं। अमेरिका में यह नंबर 1-800-242-8478 है। कंपनी का कहना है कि 1-800-CHAT-GPT पर कॉल करें, यह सुविधा पुराने फोन और लैंडलाइन फोन पर भी उपलब्ध है। WhatsApp पर मैसेज भेजने के लिए, यूजर्स को बस 1-800-242-8478 को रिसीवर के रूप में सेव करना होगा।
हाल ही में, ओपनएआई ने 12 दिनों तक चलने वाले एक इवेंट 'शिप-मास' का ऐलान किया था, जिसमें कई नई चीजें और फीचर्स पेश किए गए। इनमें से एक प्रमुख फीचर है 'सोरा', जो ओपनएआई का नया AI वीडियो बनाने वाला टूल है।