Columbus

Google Translate बना स्मार्ट AI टीचर: अब मिलेगा 70+ भाषाओं का लाइव ट्रांसलेशन और लैंग्वेज लर्निंग फीचर

Google Translate बना स्मार्ट AI टीचर: अब मिलेगा 70+ भाषाओं का लाइव ट्रांसलेशन और लैंग्वेज लर्निंग फीचर

Google ने Google Translate ऐप को नया AI-आधारित अपडेट दिया है, जो यूजर्स को 70 से ज्यादा भाषाओं में लाइव ट्रांसलेशन करने के साथ-साथ नई भाषा सीखने का मौका देगा। ऐप यूजर की स्किल और जरूरत के अनुसार पर्सनलाइज्ड कोर्स तैयार करेगा और रियल-टाइम बातचीत की सुविधा भी देगा। यह फीचर भाषा सीखने वालों के लिए डुओलिंगो जैसी ऐप्स को टक्कर देता नजर आता है।

AI language learning: Google ने अपने Google Translate ऐप में नया AI लैंग्वेज लर्निंग फीचर पेश किया है, जो 70 से अधिक भाषाओं में लाइव ट्रांसलेशन के साथ यूजर्स को नई भाषा सीखने का अवसर देगा। यह फीचर एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए बीटा टेस्टिंग के तहत रोलआउट हो रहा है और यूजर्स को पर्सनलाइज्ड कोर्स, प्रैक्टिस विकल्प और स्किल-लेवल के अनुसार बेसिक, इंटरमीडिएट या एडवांस्ड ट्रेनिंग देगा। इसके अलावा, लाइव ट्रांसलेशन सुविधा अरबी, हिंदी, फ्रेंच, कोरियाई, स्पैनिश और तमिल सहित 70+ भाषाओं में दो लोगों के बीच रियल-टाइम बातचीत को आसान बनाएगी।

AI से होगा पर्सनलाइज्ड लर्निंग एक्सपीरियंस

गूगल ट्रांसलेट का नया AI अपडेट इसे सिर्फ एक टूल नहीं बल्कि स्मार्ट लैंग्वेज टीचर बना रहा है। ऐप यूजर की जरूरत और स्किल लेवल के हिसाब से पर्सनलाइज्ड कोर्स तैयार करेगा। किसी भी भाषा को सीखने से पहले यूजर को प्रैक्टिस का विकल्प मिलेगा और उसके बाद बेसिक, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड लेवल में से चुनने का मौका मिलेगा। इतना ही नहीं, ऐप यह भी पूछेगा कि आप भाषा क्यों सीखना चाहते हैं और उसी आधार पर एक कस्टमाइज्ड प्रोग्राम तैयार कर देगा।

कब और कहां मिलेगा यह फीचर

गूगल ने इस नए AI लैंग्वेज लर्निंग फीचर को फिलहाल बीटा टेस्टिंग के तहत रोलआउट करना शुरू कर दिया है। एंड्रॉयड और iOS यूजर्स इसे धीरे-धीरे एक्सेस कर पाएंगे। शुरुआत में इंग्लिश बोलने वाले यूजर्स को स्पैनिश और फ्रेंच सीखने का विकल्प दिया जा रहा है, वहीं फ्रेंच, स्पैनिश और पुर्तगाली बोलने वाले यूजर्स इंग्लिश प्रैक्टिस कर सकते हैं।

70 से ज्यादा भाषाओं में लाइव ट्रांसलेशन

गूगल ट्रांसलेट में एक और बड़ा फीचर जोड़ा गया है लाइव ट्रांसलेशन। यह दो अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले यूजर्स को रियल-टाइम बातचीत करने की सुविधा देगा। फिलहाल यह फीचर अरबी, हिंदी, फ्रेंच, कोरियाई, स्पैनिश और तमिल समेत 70 से ज्यादा भाषाओं को सपोर्ट करता है। इससे दुनियाभर के यूजर्स को एक-दूसरे से संवाद करने में और भी आसानी होगी।

Leave a comment