Vivo Pad 4 Pro को मिला 3C सर्टिफिकेशन, दमदार डिस्प्ले और चार्जिंग सपोर्ट के साथ जल्द होगा लॉन्च

🎧 Listen in Audio
0:00

Vivo का नया टैबलेट 3C सर्टिफिकेशन पर नजर आया है, जिससे इसके जल्द लॉन्च होने की उम्मीद बढ़ गई है। यह डिवाइस 12.95 इंच की डिस्प्ले, 66W फास्ट चार्जिंग और मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 प्रोसेसर के साथ आ सकता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे अप्रैल में Vivo X200 Ultra और अन्य डिवाइसेस के साथ पेश किया जा सकता है।

Vivo जल्द लॉन्च करेगा नया टैबलेट

Vivo कथित तौर पर अपने नए टैबलेट पर काम कर रहा है, जो टेक बाजार में धूम मचाने के लिए तैयार है। हाल ही में Vivo के एक आगामी टैबलेट को चीन के 3C सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नया टैबलेट Vivo Pad 4 Pro हो सकता है, जो पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Pad 3 Pro का अपग्रेडेड वर्जन होगा। इस सर्टिफिकेशन के जरिए इस डिवाइस की कुछ अहम खूबियों का खुलासा हुआ है।

3C सर्टिफिकेशन में Vivo Pad 4 Pro

एक लीक हुए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि मॉडल नंबर PD2573 के साथ एक नया Vivo टैबलेट 3C सर्टिफिकेशन पर लिस्ट हुआ है। इस लिस्टिंग से यह जानकारी सामने आई है कि यह डिवाइस 12.95 इंच की बड़ी डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसके अलावा, इसमें 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट (चार्जर मॉडल नंबर V6660L0A2-CN) भी मिलने की संभावना है।

दमदार बैटरी और प्रोसेसर की उम्मीद

पिछले साल लॉन्च हुए Vivo Pad 3 Pro की बात करें तो इसमें 13 इंच की LCD डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9300 प्रोसेसर, 11,500mAh की बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया गया था। नए Vivo Pad 4 Pro को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9400 चिपसेट से लैस होगा, जिससे इसकी परफॉर्मेंस और भी दमदार हो जाएगी।

डिस्प्ले और बैटरी में होगा बड़ा अपग्रेड

टेक टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन की एक वीबो पोस्ट के अनुसार, Vivo Pad 4 Pro में 3.1K रेजोल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट वाला LCD पैनल दिया जा सकता है। इसके अलावा, इसमें लगभग 12,000mAh की बैटरी मिलने की भी संभावना है, जिससे यह लंबी बैटरी लाइफ वाला एक बेहतरीन टैबलेट बन सकता है।

कब होगा Vivo Pad 4 Pro लॉन्च?

अभी तक Vivo ने इस टैबलेट की लॉन्च डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी अप्रैल में चीन में एक बड़े इवेंट का आयोजन कर सकती है। इस इवेंट में Vivo अपने नए फ्लैगशिप डिवाइसेस जैसे Vivo X200 Ultra, Vivo X200S और Vivo Watch 5 को लॉन्च कर सकती है। संभावना जताई जा रही है कि Vivo Pad 4 Pro भी इसी इवेंट में पेश किया जाएगा।

इसके अलावा, कुछ रिपोर्ट्स यह भी दावा कर रही हैं कि Vivo अपनी फ्लैगशिप टैबलेट सीरीज के नाम में बदलाव कर सकती है। ऐसे में Vivo Pad 4 और Pad 4 Pro के बजाय इन्हें Vivo Pad 5 और Pad 5 Pro के नाम से लॉन्च किया जा सकता है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि कंपनी इस नए डिवाइस को कब और किन फीचर्स के साथ लॉन्च करती है।

Leave a comment