Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 24 अगस्त से 14 सितंबर 2024 तक 52 ट्रेनें की कैंसिल; देखें पूरी लिस्ट, जानिए ट्रेन रद्द करने की क्या हैं वजह?

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने 24 अगस्त से 14 सितंबर 2024 तक 52 ट्रेनें की कैंसिल; देखें पूरी लिस्ट, जानिए ट्रेन रद्द करने की क्या हैं वजह?
Last Updated: 22 अगस्त 2024

इंडियन रेलवे ने 24 अगस्त से 14 सितंबर 2024 तक कुल 52 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इन ट्रेनों में भोपाल से कटनी और जबलपुर की दिशा में चलने वाली भोपाल इटारसी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनें भी शामिल हैं।

इंडिया: इंडियन रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यदि आप ट्रेन से यात्रा करने की योजना बना रहे हैं या पहले से ही टिकट ले चुके हैं, तो घर से निकलने से पहले रद्द की गई ट्रेनों की सूची अवश्य देख लें। रद्द की गई ट्रेनों में भोपाल से बिलासपुर जाने वाली कई ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे ने कुल 52 ट्रेनों को रद्द किया है। इनमें भोपाल से कटनी और जबलपुर जाने वाली भोपाल इटारसी एक्सप्रेस, दानापुर कोटा स्पेशल ट्रेन, भोपाल सिंगरौली एक्सप्रेस और अन्य कई ट्रेनें शामिल हैं।

क्यो रद्द की गई ट्रेनें?

जानकारी के मुताबिक भारतीय रेलवे ने भोपाल से जबलपुर और भोपाल से बिलासपुर के मार्ग पर कुछ ट्रेनों को ट्रैक मेंटेनेंस कार्य के कारण रद्द कर दिया है। जिसके कारण इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।

देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट

* उदयपुर सिटी-शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन - 24 और 31 अगस्त

* कोटा-दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन - 24 अगस्त, 1 और 8 सितंबर

* दानापुर-कोटा एक्सप्रेस ट्रेन - 25 अगस्त, 2 और 9 सितंबर

* बीना-दमोह पैसेंजर ट्रेन - 25 अगस्त से 13 सितंबर तक

* शालीमार-उदयपुर सिटी ट्रेन - 25 अगस्त और 1 सितंबर

* कोलकाता-मदार जंक्शन ट्रेन - 26 अगस्त, 2, 9 सितंबर

* दमोह-बीना पैसेंजर ट्रेन - 26 अगस्त से 14 सितंबर तक

* बीना-कटनी मेमू ट्रेन - 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

* कटनी-बीना मेमू ट्रेन - 26 अगस्त से 13 सितंबर तक

* भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन - 28 अगस्त और 11 सितंबर

* रानी कमलापति-संत्रागाछी एक्सप्रेस ट्रेन - 28 अगस्त 4, 11 सितंबर

* सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन - 29 अगस्त और 12 सितंबर

* संत्रागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस ट्रेन - 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर

* संत्रागाछी-अजमेर एक्सप्रेस ट्रेन - 30 अगस्त

* शालीमार-भुज एक्सप्रेस ट्रेन - 31 अगस्त और 7 सितंबर

* रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्स ट्रेन - 5, 8, 10, 12 सितंबर

* डॉ.आंबेडकर नगर-रीवा एक्स ट्रेन - 6, 9, 11, 13 सितंबर

* हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस ट्रेन - 9 सितंबर

* भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन - 11 सितंबर

* भागलपुर-अजमेर वीकली एक्सप्रेस ट्रेन - 5 और 12 सितंबर

* अजमेर-भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन - 7 और 14 सितंबर

* अजमेर-संत्रागाछी एक्सप्रेस ट्रेन - 1 और 8 सितंबर

* हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस ट्रेन - 5 और 7 सितंबर

* मदार जंक्शन-कोलकाता ट्रेन - 29 अगस्त, 5, 12 सितंबर

* लालगड़-पुरी एक्सप्रेस ट्रेन - 8 सितंबर

* पुरी-लालगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन - 11 सितंबर

* निजामुद्दीन-अंबिकापुर एक्स ट्रेन - 27 अगस्त और 3 सितंबर

* अंबिकापुर- निजामुद्दीन एक्स ट्रेन - 29 अगस्त और 5 सितंबर

* जबलपुर-श्री वैष्णों माता एक्सप्रेस ट्रेन - 3 सितंबर

* श्री वैष्णों माता कटरा-जबलपुर एक्सप्रेस ट्रेन - 11 सितंबर

* सिंगरौली- निजामुद्दीन एक्स ट्रेन - 4 और 8 सितंबर

* निजामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस ट्रेन - 9 सितंबर

* अंबिकापुर-निजामुद्दीन एक्सप्रेस ट्रेन - 12 सितंबर

* उधमपुर-दुर्ग जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन - 12 सितंबर

Leave a comment
 

ट्रेंडिंग News