YouTube के सख्त नियम: गैंबलिंग कंटेंट बनाने वालों पर गिरेगी गाज, बैन होंगे अकाउंट

🎧 Listen in Audio
0:00

YouTube ने अपने प्लेटफॉर्म पर गैंबलिंग कंटेंट को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। कंपनी ने साफ कर दिया है कि ऐसे क्रिएटर्स, जो अनसर्टिफाइड गैंबलिंग ऐप्स और वेबसाइट्स को प्रमोट कर रहे हैं, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यहां तक कि ऐसे क्रिएटर्स के अकाउंट को प्लेटफॉर्म से बैन भी किया जा सकता है।

गूगल अप्रूवल के बिना गैंबलिंग प्रमोट करना पड़ेगा भारी

यूट्यूब के नए दिशानिर्देशों के मुताबिक, कोई भी क्रिएटर अपने वीडियो में गूगल अप्रूवल के बिना किसी गैंबलिंग सर्विस का लोगो या लिंक दिखाता है, तो उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा। कंपनी का कहना है कि गैंबलिंग से जुड़े कंटेंट को लेकर पहले भी सख्त नियम थे, लेकिन अब यह सख्ती और बढ़ा दी गई है।

कम्युनिटी और युवा दर्शकों की सुरक्षा के लिए उठाया कदम

यूट्यूब का कहना है कि नए नियमों से गैंबलिंग ऐप्स और केसिनो गेम्स को प्रमोट करने वाले क्रिएटर्स प्रभावित होंगे, लेकिन कम्युनिटी और खासतौर पर युवा दर्शकों की सुरक्षा के लिए यह कदम उठाना जरूरी हो गया था। अब कोई भी क्रिएटर अपने वीडियो में किसी गैंबलिंग साइट या ऐप से गारंटीड रिटर्न का दावा नहीं कर पाएगा। ऐसा करने पर उसका कंटेंट प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाएगा।

19 मार्च से लागू होंगे नए नियम

यूट्यूब ने घोषणा की है कि 19 मार्च से सभी नए नियम लागू हो जाएंगे। इसके तहत उन वीडियो पर एज रेस्ट्रिक्शन लगाया जाएगा, जो किसी ऑनलाइन केसिनो साइट या ऐप का प्रमोशन कर रहे हैं। यानी ऐसे वीडियो साइन-आउट रहने वाले और 18 साल से कम उम्र के दर्शकों को नहीं दिखाए जाएंगे। गूगल की पॉलिसी के अनुसार, भारत में पहले से ही गैंबलिंग से जुड़े विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगा हुआ है। गूगल ऑनलाइन केसिनो गेम्स का प्रमोशन करने की भी इजाजत नहीं देता। अब यूट्यूब ने भी इसी दिशा में कदम बढ़ाया है।

करोड़ों में है ऑनलाइन गैंबलिंग साइट्स का ट्रैफिक

डिजिटल इंडिया फाउंडेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर विज्ञापनों के जरिए अवैध गैंबलिंग साइट्स को केवल तीन महीनों में करीब 4.3 करोड़ विजिट्स मिली हैं। वहीं, डायरेक्ट URL के जरिए इन साइट्स पर 100 करोड़ से अधिक विजिट्स रिकॉर्ड की गई हैं। यूट्यूब के इस फैसले से कई क्रिएटर्स पर असर पड़ेगा, लेकिन प्लेटफॉर्म अपनी कम्युनिटी को सुरक्षित रखने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार है।

Leave a comment
 

Latest Dublin News